Bigg Boss 17 Updates Today: अंकिता लोखंडे का पति के साथ झगड़ा, एक्ट्रेस बोलीं- मैं भीख नहीं मांग सकती...Vicky Jain का जवाब- मैं नाक कटाने नहीं आया!
अब शो का एक नया प्रोमो आया है. इसमें अंकिता विक्की से अपनी फीलिंग शेयर कर रही हैं. वहीं विक्की भी अपनी बात रख रहे हैं. हालांकि, दोनों की बातचीत धीरे-धीरे लड़ाई का रूप ले रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रोमो में अंकिता गार्डन एरिया में विक्की से कह रही हैं- मुझे लगा था कि तू मेरी ताकत है, पर नहीं है. इस पर विक्की कहते हैं- मैं क्या पूरा दिन तुम्हारे पीछे-पीछे घूमता रहूं. मैं नहीं कर सकता. मैं यहां नाक कटाने नहीं आया हूं. हमारी लाइफ का जो भी एक रफ पैच था... इसपर अंकिता कहती हैं- हर बार उस टॉपिक को क्यों लाते हैं बीच में.
इसके आगे विक्की और अंकिता बेड पर लेटे होते हैं और दोनों के बीच बहस होती है. अंकिता बोलती हैं- मुझे तेरी अटेंशन नहीं चाहिए. मैं इस चीज के लिए भीख नहीं मांग सकती हूं न. ये समझने वाली चीजें होती हैं. तो विक्की कहते हैं- रास्ता बता. इस पर अंकिता कहती है- तू खुद ढूंढ़. मुझे नहीं पता. वहीं आगे विक्की गुस्से में नजर आते हैं और कहते हैं- मैं ये ही कर सकता हूं, अगर तुम संतुष्ट हो तो ठीक है. मैं पीछे-पीछे आपके नहीं घूम सकता.
प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल ने लिखा- अंकिता और विक्की की बढ़ती अनबन क्या कर देगी इनका गेम वीक? सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.
बता दें कि इससे पहले भी विक्की और अंकिता के बीच में इसी चीज को लेकर लड़ाई हो चुकी है. अंकिता ने विक्की को कहा था कि वो घर में अकेला फील कर रही हैं. विक्की उनके साथ में नहीं हैं और इससे वो हर्ट हो रही हैं.
अंकिता और विक्की शो के पॉपुलर कपल हैं. दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. वीकेंड के वार में उनके बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. उन्होंने साथ में डांस और लिपलॉक किया था.
दोनों शो में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर उभर रहे हैं. हालांकि, उनके बीच अब धीर-धीरे मनमुटाव भी देखने को मिल रहा है. आने वाले समय देखना होगा कि विक्की और अंकिता कैसे अपने रिश्ते को संभालते हुए इस गेम में आगे जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -