घर से पांच बार भाग चुकी हैं Bigg Boss 17 की Firoza Khan, 'खानजादी' के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप
बिग बॉस 17 के घर में फिरोजा खान उर्फ खानजादी काफी सुर्खियों बटोर रही हैं. रैपिंग से लेकर अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी की लड़ाई तक खानजादी घर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने के बाद से खानजादी अपने अलग अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. चाहे वह अभिषेक कुमार के साथ रिश्ता हो या अंकिता के साथ लड़ाई खानजादी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
27 साल की सिंगर-रैपर फिरोजा खान असम की रहने वाली हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में जानकारी शेयर की, जिसमें बताया गया कि उनके पिता अफगानिस्तान से हैं जबकि उनकी मां भारतीय मूल की हैं. असम की होने के बावजूद, फ़िरोज़ा के सपने उन्हें मुंबई तक ले आए.
फिरोजा को पॉपुलैरिटी एमटीवी शो 'हसल 2.0' से मिली थी, जहां उन्होंने अपने गानों और रैप से जजेस को इंप्रेस कर दिया था. उन्होंने शो पर 'आजादी', 'नो बाउंड्रीज' और 'तराजू' जैसे गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
खानजादी यहीं नहीं रुकीं, उन्हें 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' में भी देखा गया था और अब वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले भारतीय टीवी के सबसे विवादास्पद और चर्चित शो बिग बॉस 17 में अब काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने सपनों को पूरा करने के लिए खानजादी घर से भागकर मुंबई आ गई थीं, सपनों को पूरा करने के लिए खानजादी ने एक बार नहीं बल्कि 5 पांच घर से भाग चुकी हैं.
बिग बॉस 17 में खानजादी लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है. उन्हें सलमान खान के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. फिरोजा खान इसी साल उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनका नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट जद हदीद के साथ जोड़ा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -