अपना बच्चा बेचना चाहती थी, आधी रात घर से हो जाती थी गायब, BB 18 की कंटेस्टेंट रही इस हसीना पर पति ने लगाए संगीन इल्जाम
दरअसल टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में हेमा से अलग रह रहे उनके पति गौरव ने खुलासा किया कि हेमा उनसे कहा था कि वे अगर उन्हें घर दे देंगे तो वह बच्चे की कस्टडी लिखकर उन्हें दे देंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरव ने कहा कि यानी एक मां अपने बच्चे का सौदा कर रही थी कि ढाई करोड़ के बदले बच्चा ले लो.
गौरव ने आगे कहा कि हेमा ने बिग बॉस में जाने के लिए अपने ढाई साल के बच्चे की भी परवाह नही थीं. उन्होंने हेमा को कलयुगी मां करार दिया.
गौरव ने आगे खुलासा किया कि युगांडा में उन्होंने हेमा का यूट्यूब चैनल रिवाइ करवा दिया था. लेकिन जब वो मुंबई लौटीं तो सब बदल गया था.
गौरव ने आगे खुलासा किया कि युगांडा में उन्होंने हेमा का यूट्यूब चैनल फिर से शुरू करवा दिया था. लेकिन मुंबई लौटने के बाद उसके तेवर ही बदल गए थे.
गौरव ने आगे बताया कि उनकी प्लानिंग थी कि वह नौकरी छोड़कर अलीगढ़ में वृद्धाश्रम चलाएंगे. लेकिन हेमा ने साफ कह दिया कि वे अलीगढ़ नहीं जाएंगी और सिर्फ वीडियो बनाने के लिए वहां आएंगी.गौरव ने इस बात पर ऐतराज उठाया था कि लोगों की सहानुभूति के लिए वे वृद्धाश्रम की वीडियो नहीं बनाने देगें. उसी दिन से दोनों की अनबन शुरू हो गई थी.
गौरव से जब ये पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि हेमा आधी रात घर से कहीं चली जाती हैं और उनकी संगत ठीक नहीं है? इस पर गौरव ने कहा कि हेमा के बच्चे छोटे हैं और इसलिए वे इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहते क्योंकि बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा.
वहीं गौरव के आरोपों पर हेमा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा वो आदमी को ये डाइजेस्ट नहीं हो रहा है कि जिस औरत को मैंने कंगाल करके छोड़ दिया वो बिग बॉस में पहुंच गई. वह सिर्फ मशहूर होना चाहता था. उसको हमेशा से मशहूर होना था. वह चाहता था कि मैं काम करूं वो चाहता था के मैं खर्चे पानी के लिए पैसे कमाऊं. उसको सेलिब्रिटी पति बनना था. पर जब मुझे लगा कि अगर मुझे वह रोज़ जाकर पैसे कमाना है तो मैंने तुमसे शादी क्यों की.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -