BB 18: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की टूट चुकी हैं दो शादियां, जानें क्यों दूसरी बीवी से हुआ था तलाक
बिग बॉस सीजन 18 को होस्ट करने वाले सलमान खान ने असल जिंदगी में 'खतरों के खिलाड़ी' होने को लेकर करण वीर मेहरा को मजाक में ट्रोल भी किया था. क्या आप जानते हैं कि पवित्र रिश्ता अभिनेता की दो बार शादी हुई थी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण मेहरा ने 2009 में देविका मेहरा से पहली शादी की और 2018 में उनका तलाक हो गया था.
इसके बाद खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर ने निधि सेठ से 2021 में शादी की थी लेकिन 2023 में इनका भी तलाक हो गया.
वहीं निधि सेठ ने करण वीर मेहरा के साथ अपनी शादी को 'अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती' बताया था. उन्होंने कहा था कि एक बार जब उन्हें एहसास हुआ कि चीजें काम नहीं कर रही हैं, तो उन्होंने रिश्ते से बाहर निकलने का फैसला किया था.
निधि ने ईटाइम्स को बताया, दुर्भाग्य से, इस दुनिया में कुछ पर्सनैलिटी और बिहेवियर के बारे में ज्यादा अवेयरनेस नहीं है जो रिश्तों को बर्बाद कर सकते हैं. हम एक साल पहले अलग हो गए थे.
उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते में रोज-रोज के झगड़े बर्दाश्त नहीं किए जाते.
निधि सेठ ने ये भी कहा कि शादी में 'आर्थिक रूप से सक्षम' होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्ते में टॉक्सिकनेस बर्दाश्त नहीं कर सकता. सेठ ने मेहरा के साथ अपने तलाक के पीछे का कारण नहीं बताया लेकिन अपने रिश्ते को 'एक गलती' बताया था.,
करणवीर मेहरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें को वे इंडस्ट्री में 19 साल हो चुके हैं. थिएटर्स करने के बाद 2025में उन्होंने रिमिक्स सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आए. करणवीर ने अंकिता लोखंडे के साथ पवित्र रिश्ता में भी काम किया था. वे बातें कुछ अनकही सी, बहनें, विरुद्ध, पुका-चिला से दिल तक, दैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं.
टीवी सीरियल के अलावा करणवीर ने कई फिल्में भी की हैं. इनमें रागिनी एमएमएस 2, लव स्टोरी 20250, बदमाशियां, मेरे डैड की मारूती, शामिल हैं. करणवीर ने प्वाइजन 2, इट्स नॉट सिंपल औरप एमन जैसी सीरीज भी की हैं. हालांकि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 जीतने के बाद फेम मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -