एक्सप्लोरर
Bigg Boss 18 में पहुंची टीवी की ये फेमस बहू, जेल भी जा चुकी है ये एक्ट्रेस, जानें कौन हैं ये?
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड अगाज हो चुका है. इस शो में 18 कंटेस्टेंट धमाल मचाते नजर आएंगें. इनमें से एक कंटेस्टेंट टीवी की फेमस बहू हैं. ये एक्ट्रेस राजनीति में भी किस्मत आजमा चुकी हैं.
![Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड अगाज हो चुका है. इस शो में 18 कंटेस्टेंट धमाल मचाते नजर आएंगें. इनमें से एक कंटेस्टेंट टीवी की फेमस बहू हैं. ये एक्ट्रेस राजनीति में भी किस्मत आजमा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/63ad45511be379992696f9b3196b0b821728285336037209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान द्वारा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हो चुका है. इस शो में कई टीवी स्टार्स ने बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया है. इस बार टीवी की एक फेमस बहू भी इस शो में पहुंची हैं. ये एक्ट्रेस जेल की हवा भी खा चुकी है.
1/9
![हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं चाहत पांडे हैं. चाहत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और वे चुनाव भी लड़ चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/06c0741de840c4e46aa2bbcef000d7bcbf0bb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं चाहत पांडे हैं. चाहत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और वे चुनाव भी लड़ चुकी है.
2/9
![मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मी और पली-बढ़ी चाहत ने अपने अभिनय की शुरुआत 2016 के टीवी शो पवित्र बंधन से की थी. उस समय वह सिर्फ 17 साल की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/920c37f664ef21b3dbb6cedcdd9d088a16733.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के दमोह में जन्मी और पली-बढ़ी चाहत ने अपने अभिनय की शुरुआत 2016 के टीवी शो पवित्र बंधन से की थी. उस समय वह सिर्फ 17 साल की थीं.
3/9
![इसके बाद चाहत ने ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, क्राइम पेट्रोल सतर्क, सावधान इंडिया और तेनाली जैसे कई अन्य शो किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/4c2ffb75abeff5e74bba3ae103ba819a2d0c4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद चाहत ने ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, क्राइम पेट्रोल सतर्क, सावधान इंडिया और तेनाली जैसे कई अन्य शो किए.
4/9
![हालांकि एक्ट्रेस को साल 2019 में आए शो हमारी बहू सिल्क में पहला लीड रोल मिला था. इस डेली सोप से एक्ट्रेस घर-घर फेमस हो गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/3b68f22103be935deacde07dee01476063cec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि एक्ट्रेस को साल 2019 में आए शो हमारी बहू सिल्क में पहला लीड रोल मिला था. इस डेली सोप से एक्ट्रेस घर-घर फेमस हो गई थीं.
5/9
![पांडे ने तब से द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण - सर्वकला सम्पन्न और दुर्गा - माता की छाया जैसे कई सीरियल किए. अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने से पहले चाहत को आखिरी बार दंगल टीवी पर टीवी सीरीज नाथ में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/f6e7077d4e5402ca12647effe3ce06f10e62d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पांडे ने तब से द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण - सर्वकला सम्पन्न और दुर्गा - माता की छाया जैसे कई सीरियल किए. अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने से पहले चाहत को आखिरी बार दंगल टीवी पर टीवी सीरीज नाथ में देखा गया था.
6/9
![2020 में चाहत पांडे और उनकी मां पर कथित तौर पर अपने चाचा के अपार्टमेंट में घुसने, तोड़फोड़ करने और उन पर हमला करने का आरोप लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/c744b7067912fc5133d256ff63f9c337c7b88.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2020 में चाहत पांडे और उनकी मां पर कथित तौर पर अपने चाचा के अपार्टमेंट में घुसने, तोड़फोड़ करने और उन पर हमला करने का आरोप लगा था.
7/9
![इस घटना के बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई थी लेकिन चाहत पांडे भाग गई थीं. लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/15de7f945afa16e91bb247b8d448cc8dd5eb5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस घटना के बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई थी लेकिन चाहत पांडे भाग गई थीं. लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थई.
8/9
![चाहत ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. वे साल 2023 के मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, अभिनेत्री आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं थी और अपने गृहनगर दमोह से चुनाव लड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/d9aa7c76dfabe1b399f58a59eb6e4f5ea877e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाहत ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. वे साल 2023 के मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, अभिनेत्री आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं थी और अपने गृहनगर दमोह से चुनाव लड़ा था.
9/9
![हालांकि चाहत भारी अंतर से हार गईं और उन्हें केवल 2292 वोट मिले और इस तरह उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. दमोह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी और बीजेपी ने चुनाव में भारी जीत हासिल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/07/1a4867b82cbc89b5fff83fcfc3d02950b3492.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि चाहत भारी अंतर से हार गईं और उन्हें केवल 2292 वोट मिले और इस तरह उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. दमोह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी और बीजेपी ने चुनाव में भारी जीत हासिल की थी.
Published at : 07 Oct 2024 01:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion