Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने टीवी पर स्वंयवर में की थी शादी, 3 महीने में छोड़ दिया था ससुराल, आज जी रही ऐसी जिंदगी

साल 2010 के दौरान सबसे पहले डिंपी गांगुली को लोगों ने 'राहुल की दुल्हनिया ले जाएंगे' नाम के रियलिटी शो में देखा था. इस शो में एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि राहुल महाजन ने देशभर की तमाम लड़कियों से बातचीत करने के बाद डिंपी को अपना हमसफर चुना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हालांकि डिंपी गांगुली के लिए ये शादी किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. शादी के महज कुछ वक्त बाद ही वह राहुल महाजन से अलग हो गई थीं और फरवरी 2015 में उनका तलाक हो गया था. डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे.

डिंपी गांगुली ने सिर्फ 3 महीने में ही अपना सुसराल छोड़ दिया था. 25 जुलाई 1988 के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी डिंपी गांगुली उस वक्त खूब चर्चा में आ गईं जब उन्होंने राहुल से तलाक ले लिया था.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में डिंपी ने तलाक के बाद खुद को बंद कर लेने के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि, 'शुरुआती साल मेरे लिए काफी कठिन थे क्योंकि मुझे जीरो से शुरुआत करनी थी.'
राहुल महाजन से फरवरी 2015 में तलाक के बाद डिंपी गांगुली ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी. रोहित से शादी करने से पहले ही डिंपी प्रेग्नेंट हो गई थी. जिस वजह से लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया था.
रोहित रॉय से शादी के करीब सात महीने बाद ही 20 जून को डिंपी और रोहित के घर बेटी रियाना ने जन्म लिया. बेटी रियाना के बाद डिंपी ने दो बच्चों को जन्म दिया. डिंपी अब तीनों बच्चों और अपने पति के साथ टाइम स्पेंड करने में ही काफी खुश हैं.
वर्कफ्रंट क बात करें तो डिंपी गांगुली 'नच बलिए 5', 'बिग बॉस 8', 'कहानी चंद्रकांता की' जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. रोहित रॉय से शादी के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर चली गई थीं. हालांकि डिंपी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -