कभी एक एक्टर ने बेटी के जूतों से की थी बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट की तुलना, आज मुंबई में करोड़ों के घर की मालकिन बनीं एक्ट्रेस, पहचाना?
दरअसल हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आने वाली अर्चना गौतम की. जिन्होंने घर में अपनी चुलबुले अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता था. भले ही अर्चना शो को ना जीत पाई हो लेकिन इसने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. आज उन्हें इंडस्ट्री में काफी काम मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही वजह है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने सपनों की नगरी मुंबई में अपना एक 2बीएचके आलीशान घर खरीद लिया है. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.
अर्चना का ये घर मुंबई के के अंधेरी वेस्ट में एरिया में है. घर को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक मीडिया इंटरव्यू में अर्चना ने बताया कि ये घर उन्होंने अपनी मां के गहनों को गिरवी रखकर और अपनी कुछ सेविंग्स से खरीदा है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्चना की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था. जब एक दिग्गज एक्टर ने उनकी तुलना अपनी बेटी के जूतों से की थी. इस बात का खुलासा भी खुद एक्ट्रेस ने ही इस इंटरव्यू में किया था.
अर्चना ने बताया था कि, जब वो मुंबई में हीरोइन बनने आई थीं, तो उनकी मुलाकात एक बड़े एक्टर से हुई थी. तब मैंने उनसे कहा था कि, मैं आपकी और आपकी बेटी की बहुत बड़ी फैन हूं..और आगे चलकर उनकी तरह ही बनना चाहती हूं. तब उन्होंने मेरा बहुत मजाक उड़ाया था और कहा था कि, 'तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर भी नहीं बन सकतीं.' उनकी वो बात मैं आज तक नहीं भूल पाती.
बताते चलें कि अर्चना ने साल 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीता था. वहीं बिग बॉस के अलावा वो खतरों के खिलाड़ी 13 में भी नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -