एक्सप्लोरर
इस तरह Karan Kundrra के गुस्से को छू मंतर कर देती हैं गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash? एक्टर ने किया खुलासा
Karan Kundrra On Tejasswi Prakash: टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि, जब वह गुस्सा होते हैं तो उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश उन्हें कैसे शांत करती हैं.
![Karan Kundrra On Tejasswi Prakash: टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने खुलासा किया है कि, जब वह गुस्सा होते हैं तो उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश उन्हें कैसे शांत करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/8e620d93c72c23c0ccc3ddba570751181666444857072454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
1/8
![टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से हैं एक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra). जो अपने क्यूट जेस्चर से कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/6adde89a7248dbd81e66c5f08f3ea93dde6a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से हैं एक तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra). जो अपने क्यूट जेस्चर से कपल गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.
2/8
![उनकी क्यूट केमिस्ट्री के दीवानों की कमी नही हैं. उनके चाहने वाले कपल को ‘तेजरन’ बुलाते हैं. करण और तेजस्वी अक्सर एक-दूसरे की तारीफों के कसीदे पढ़ते नजर आते हैं. हाल ही में, करण ने बताया है कि, तेजस्वी कैसे उनके गुस्से को शांत कर देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/68064bc3ce6f7b664338961f398d945877d28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनकी क्यूट केमिस्ट्री के दीवानों की कमी नही हैं. उनके चाहने वाले कपल को ‘तेजरन’ बुलाते हैं. करण और तेजस्वी अक्सर एक-दूसरे की तारीफों के कसीदे पढ़ते नजर आते हैं. हाल ही में, करण ने बताया है कि, तेजस्वी कैसे उनके गुस्से को शांत कर देती हैं.
3/8
![करण कुंद्रा ने पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, जब भी वह परेशान होते हैं या फिर गुस्सा होते हैं तो तेजस्वी प्रकाश अपने क्यूट जेस्चर से उनका मूड चेंज कर देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/e0f9dd4e7ac386ea5397016584462545015c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा ने पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, जब भी वह परेशान होते हैं या फिर गुस्सा होते हैं तो तेजस्वी प्रकाश अपने क्यूट जेस्चर से उनका मूड चेंज कर देती हैं.
4/8
![करण ने कहा, “तेजस्वी छोटे-छोटे जेस्चर से सब ठीक कर देती हैं. जैसे अगर मैं गुस्सा हूं तो वह जानती हैं कि मुझे कूल डाउन होने की जरूरत है. उस सिचुएशन में वह ऐसी छोटी-छोटी चीजें करेंगी, जो उस पल को मैनेज करने के लिए काफी होती हैं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/ede0c91151bc90231183ae4a6fd545436abdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने कहा, “तेजस्वी छोटे-छोटे जेस्चर से सब ठीक कर देती हैं. जैसे अगर मैं गुस्सा हूं तो वह जानती हैं कि मुझे कूल डाउन होने की जरूरत है. उस सिचुएशन में वह ऐसी छोटी-छोटी चीजें करेंगी, जो उस पल को मैनेज करने के लिए काफी होती हैं.”
5/8
![करण ने आगे कहा, “वह बिल्कुल वही करती हैं, जिसकी जरूरत होती है.” करण भी अपनी लेडीलव पर प्यार लुटाने का मौका नहीं गंवाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/bf62b1a92719be2d071acd9b5469055cf6fea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण ने आगे कहा, “वह बिल्कुल वही करती हैं, जिसकी जरूरत होती है.” करण भी अपनी लेडीलव पर प्यार लुटाने का मौका नहीं गंवाते हैं.
6/8
![एक्टर ने बताया कि, वह भी अपनी लेडीलव को खुश रखने के लिए अचानक मैसेज या कॉल कर देते हैं. इन चीजों से वह खुश हो जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/e78a94622281308c032ad8e408a9690095fd4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने बताया कि, वह भी अपनी लेडीलव को खुश रखने के लिए अचानक मैसेज या कॉल कर देते हैं. इन चीजों से वह खुश हो जाती हैं.
7/8
![करण कुंद्रा ने आगे कहा, “मुझे उन्हें खुश रखने के लिए मिलान (इटली में स्थित शहर) जाने या 10 लाख रुपये खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. छोटी कोशिश में भी वह खुश हो जाती हैं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/71caddddb4742ca8c3fecff0921c62fc28fa5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा ने आगे कहा, “मुझे उन्हें खुश रखने के लिए मिलान (इटली में स्थित शहर) जाने या 10 लाख रुपये खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. छोटी कोशिश में भी वह खुश हो जाती हैं.”
8/8
![करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का फैंस बहुत इंतजार कर रहे हैं. जब करण से पूछा गया कि, वह कब तेजस्वी को प्रपोज करेंगे. तब उन्होंने कहा कि, जब सही समय आएगा. बता दें कि, ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/2e33bd1cfa47b65b61919bbb5c8c5ea51508d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी का फैंस बहुत इंतजार कर रहे हैं. जब करण से पूछा गया कि, वह कब तेजस्वी को प्रपोज करेंगे. तब उन्होंने कहा कि, जब सही समय आएगा. बता दें कि, ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी.
Published at : 22 Oct 2022 07:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)