एक्सप्लोरर
Shweta Tiwari से लेकर Rashami Desai तक, लव मैरिज के बाद भी इन एक्ट्रेसेस को सहना पड़ा था पतियों का ज़ुल्म!
TV Actress Domestic Violence: जरूरी नहीं, जिससे प्यार हो उसके साथ जिंदगी भर रहना आसान हो. टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने लव मैरिज की, लेकिन शादी के बाद उन्हें पतियों से मारी खानी पड़ी.
![TV Actress Domestic Violence: जरूरी नहीं, जिससे प्यार हो उसके साथ जिंदगी भर रहना आसान हो. टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने लव मैरिज की, लेकिन शादी के बाद उन्हें पतियों से मारी खानी पड़ी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/2912b22c2cd735f69bb954e62e7a66231665134701168454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस जिन्होंने झेली घरेलू हिंसा
1/8
![टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने साल 2009 में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ शादी की थी. दोनों को ‘कुलवधू’ में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. हालांकि, 6 साल बाद ही उनकी शादी ने दम तोड़ दिया था. शालीन पर एक्ट्रेस ने मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था और फिर दोनों ने तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/e4ca37fcbeb86864daf4c20eed31d6d3ebe9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने साल 2009 में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ शादी की थी. दोनों को ‘कुलवधू’ में एक-दूसरे से प्यार हुआ था. हालांकि, 6 साल बाद ही उनकी शादी ने दम तोड़ दिया था. शालीन पर एक्ट्रेस ने मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था और फिर दोनों ने तलाक ले लिया था.
2/8
![जानी-मानी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से प्यार हो गया था. दोनों ने बिना देर किए 2013 में शादी कर ली, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादी में दरार आ गई थी. 2017 में दोनों अलग हो गए थे. तब वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जानी-मानी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी को ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से प्यार हो गया था. दोनों ने बिना देर किए 2013 में शादी कर ली, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादी में दरार आ गई थी. 2017 में दोनों अलग हो गए थे. तब वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
3/8
![रश्मि देसाई (Rashami Desai) को पॉपुलैरिटी और प्यार ‘उतरन’ से मिला. उन्हें जहां तपस्या के रोल में घर-घर पहचाना जाने लगा, वहीं इस दौरान वो अपने को-स्टार नंदीश संधू के प्यार में पड़ गई थीं. दोनों ने 2012 में शादी की और दो साल बाद ही अलग हो गए. रश्मि ने नंदीश पर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाए थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को पॉपुलैरिटी और प्यार ‘उतरन’ से मिला. उन्हें जहां तपस्या के रोल में घर-घर पहचाना जाने लगा, वहीं इस दौरान वो अपने को-स्टार नंदीश संधू के प्यार में पड़ गई थीं. दोनों ने 2012 में शादी की और दो साल बाद ही अलग हो गए. रश्मि ने नंदीश पर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाए थे.
4/8
![टीवी पर्सनैलिटी राहुल महाजन ने अपनी शादी के लिए स्वयंवर रचाया था और उन्हें डिंपी गांगुली के रूप में अपनी जीवनसाथी मिली थीं. उन्होंने शादी भी की, लेकिन कुछ समय बाद ही डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए और फिर 2015 में उनका तलाक हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/aa4e9f87717b6430f020aca53bc9248cec7a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी पर्सनैलिटी राहुल महाजन ने अपनी शादी के लिए स्वयंवर रचाया था और उन्हें डिंपी गांगुली के रूप में अपनी जीवनसाथी मिली थीं. उन्होंने शादी भी की, लेकिन कुछ समय बाद ही डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा समेत कई आरोप लगाए और फिर 2015 में उनका तलाक हो गया था.
5/8
![‘लॉक अप’ फेम एक्ट्रेस मंदना करीमी ने दो साल की डेटिंग के बाद गौरव गुप्ता से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्होंने पति और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और फिर दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/e69612cef4e7b980199c3ab2e5c3a97d8b367.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘लॉक अप’ फेम एक्ट्रेस मंदना करीमी ने दो साल की डेटिंग के बाद गौरव गुप्ता से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्होंने पति और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और फिर दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए थे.
6/8
![श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. उनकी शादी में कई मुश्किलें आईं. एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया और साल 2012 में उन्होंने तलाक दे दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/c0da76b0c4ec7f1569e7d074cab62b57b8383.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. उनकी शादी में कई मुश्किलें आईं. एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया और साल 2012 में उन्होंने तलाक दे दिया.
7/8
![चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ शादी की थी. शादी से पहले तो उनकी जिंदगी ठीक थी, लेकिन उनका कहना था कि, शादी के बाद ही फरहान ने उन्हें टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. इसलिए उन्होंने 2018 में तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/20c035a22de1743710cf27c7b1faaeb5ab928.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ शादी की थी. शादी से पहले तो उनकी जिंदगी ठीक थी, लेकिन उनका कहना था कि, शादी के बाद ही फरहान ने उन्हें टॉर्चर करना शुरू कर दिया था. इसलिए उन्होंने 2018 में तलाक ले लिया था.
8/8
![फेमस टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi) ने 2010 में मितुल सांघवी के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. यही नहीं, उन्होंने पति और उनके परिवार वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और केस भी दर्ज किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/5e2f111d8281f84227098a1e597a4913f17a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेमस टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती (Rucha Gujarathi) ने 2010 में मितुल सांघवी के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. यही नहीं, उन्होंने पति और उनके परिवार वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और केस भी दर्ज किया था.
Published at : 07 Oct 2022 03:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)