Tina Datta House: अंदर से बेहद खूबसूरत हैं बिग बॉस फेम टीना दत्ता का घऱ, देखिए शानदार तस्वीरें
मुंबई में टीना दत्ता एक सोसायटी के अंदर फ्लैट में रहती हैं. टीना अपनी मां, पिता और भाई के साथ इस घर में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीना ने ना सिर्फ अपने घर को खास तरीके से तैयार किया है बल्कि इसे बेहद खूबसूरत शेड्स में संवारा है.
टीना के घर के लिविंग रूम की बात करें तो ये शानदार लुक देता है. ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर तैयार किया गया ये लिविंग रूम खूबसूरत सोफा और चेयर्स से और ज्यादा ग्रैंड लुक देता है.
लिविंग रूम में जाने के लिए जो गैलरी है उसे भी टीना ने खूबसूरत फोटो फ्रेम्स और पौधों से डेकोरेट किया है.
टीना का पसंदीदा कलर ब्लैक है और उनके घर की थीम पर इसकी पूरी झलक मिलती है. बेडरूम में वॉलपेपर को भी ब्लैक थीम पर ही रखा गया है.
इसके अलावा वॉल क्लॉक इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. बेडरूम को लैंप्स और छोटी लाइट्स से भी सजाया गया है.
टीना ने घर की बालकनी को भी स्पेशल एरिया के तौर पर तैयार किया है. यहां पूरा परिवार क्वालिटी टाइम बिताता है.
इस स्पेस में सफेद रंग का वॉल हैंगिंग भी लगा है जो इसे और सुंदर बना देता है. बालकनी को छोटे गमलों और खूबसूरत पौधों से सजाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -