विदेशी शो की कॉपी हैं टीवी के ये 5 बेहद फेमस शो, KBC से लेकर Bigg Boss तक हैं लिस्ट में शामिल
साल 2006 में शुरू हुआ टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस', ब्रिटेन के पॉपुलर शो 'बिग ब्रदर' की कॉपी है. इसमें भी बिग बॉस की तरह एक घर होता है, जहां ढेर सारे कंटेस्टेंट कुछ महीनों के लिए एक साथ रहते हैं. कलर्स टीवी के इस पॉपुलर शो को फिलहाल सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं कलर्स टीवी का एक और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी एक अमेरियन शो 'फियर फैक्टर' से इंस्पायर्ड है. इस शो को भारत में सबसे पहले 'फियर फैक्टर इंडिया' के नाम से लॉन्च किया गया था. फिर बाद में इसका नाम बदलकर 'खतरों के खिलाड़ी' रख दिया गया.
वहीं भारत का पहला सिंगगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' भी एक ब्रिटिश शो 'पॉप आइडल' की कॉपी है.
वहीं इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी शामिल है.
बिग बी का ये शो भी एक विदेशी टीवी गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलेनियर?' का लाइसेंस्ड इंडियन वर्जन है.
वहीं 'शार्क टैंक इंडिया' भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ये भारत का पहला बिजनेस शो है, जिसने तमाम स्टार्टअप्स को दुनिया के सामने लाने का काम किया.
बता दें कि ये रियलिटी शो अमेरिकी शो 'शार्क टैंक' की भारतीय फ्रेंचाइजी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -