जब ‘बिग बॉस मराठी 4’ के विनर Akshay Kelkar को फिल्मी तरीके से हो गया था Rama से प्यार, बस स्टॉप से शुरू हुई थी लव स्टोरी
अक्षय केलकर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थे, जो अब इस सीजन के विनर बन गए हैं. 8 जनवरी 2023 को ग्रैंड फिनाले में अक्षय को विनर अनाउंस किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय को ‘बिग बॉस’ में ऑल राउंडर कहा जाता था. यहां तक कि, बेस्ट कैप्टन के लिए उन्हें 5 लाख रुपये का इनाम भी मिला है. वह कई बार हेडलाइंस में अपनी जगह बनाने में सफल रहे.
सबसे ज्यादा अक्षय केलकर ने लाइमलाइट अपनी लव लाइफ को लेकर बटोरी. शो में वह कई लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए, लेकिन कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात नहीं की थी. हालांकि, जब शो में उनकी गर्लफ्रेंड का लेटर आया तो अक्षय अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे.
गर्लफ्रेंड का लेटर पढ़ वह इमोशनल हो गए थे. तब एक्टर ने खुलासा किया था कि वह एक लड़की के साथ पिछले 8 सालों से रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का रियल नाम बताने से इनकार कर दिया था. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को रामा (Akshay Kelkar Girlfriend Rama) नाम दिया.
पोस्टसेन के मुताबिक, अक्षय केलकर ने कहा था, “जब मैं राम से पहली बार मिला तो वह गाना गा रही थीं और मैं दर्शक था. उसी समय मैंने तय कर लिया था कि मैं सिर्फ उसी से शादी करूंगा. उस समय मैं उससे मिलने इंटरवल में गया था, लेकिन उस वक्त मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी. इसके बाद मैंने उसे फेसबुक पर मैसेज किया.”
अक्षय केलकर को उनका प्यार आसानी से नहीं मिला, इसलिए उन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. अक्षय ने बताया था कि, फेसबुक पर दोनों मैसेज तो किया करते थे. एक हफ्ते बाद हम एक इवेंट में मिले, जिसे मेरे दोस्त ने आयोजित किया था. उस इवेंट में वह अपने पिता के साथ आई. मैं पूरे वीक उस इवेंट में गया. उसके बाद हम बात करने लगे. फोन नंबर मिला.”
अक्षय केलकर ने बताया कि एक बार उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, लेकिन जब उनकी तरफ से सही रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने डेढ़ महीने तक बात नहीं की थी. जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें कॉल किया तो एक्टर ने साफ कह दिया था कि वह उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें सिर्फ दोस्त नहीं बनना है, क्योंकि उनके काफी दोस्त हैं.
अक्षय के मुताबिक, अपने दिल की बात कहने के कुछ समय बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने एक्टर को बस स्टॉप पर बुलाया था और हां बोला था. एक्टर का कहना है कि वह पहली मुलाकात में बिना किसी मेकअप में नजर आई थी, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड को सिंपलिसिटी पसंद है. बिग बॉस में एक्टर ने कहा था कि शायद एक्टर के विनर बनने के बाद उनकी फैमिली इस रिश्ते के लिए मान जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -