रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने से लेकर जबरन वसूली कॉल तक, जब Elvish Yadav ने बटोरीं सुर्खियां
एल्विश यादव अब तक के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय बिग बॉस कंटेस्टेंट में से एक हैं. यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार ने बिग बॉस जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड बनकर इतिहास रच दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएल्विश यादव का नाम नोएडा में एक रेव पार्टी के सिलसिले में नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में नामित किया गया था. एफआईआर के मुताबिक, एल्विश पर नोएडा रेव पार्टी में 'सांप का जहर सप्लाई' करने का आरोप है.
वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भी बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एल्विश यादव ने एक्स पर मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे एल्विश के खिलाफ बयान दे रही हैं.
एल्विश ने लिखा, ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं.' जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें. बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर कईं गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर, क्लबों और पार्टियों में सांपों की बाइट प्रोवाइड कराने के आरोप हैं. पीएफए टीम द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में मुख्य आरोपी एल्विश यादव हैं.
वह शहनाज़ गिल के टॉक शो में एल्विश ने बताया कि कैसे उन्हें बिग बॉस से पुरस्कार राशि नहीं मिली. जब शहनाज़ ने मजाक में एल्विश से पूछा कि वह अपना अगला फोन कब खरीदेंगे, तो एल्विश ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं यह तब करूंगा जब मुझे बिग बॉस से मेरी 25 लाख रुपये की जीत राशि मिल जाएगी इस बड़े खुलासे ने कई लोगों को चौंका दिया.
बिग बॉस ओटीटी 2 की जीत के कुछ महीनों बाद, रियलिटी शो स्टार ने दावा किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर अत्यधिक नफरत और ट्रोलर्स मिले हैं. इसके बाद उन्होंने कई वीडियो बनाए और कहा कि उनका एक साथी उनके खिलाफ पेड नेगेटिव मीडिया कैंपेन कर रहा है.
एल्विश ने हाल ही में किसी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाली कॉल आने पर एफआईआर दर्ज कराई थी. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम ने हाल ही में कथित तौर पर 'जबरन वसूली कॉल' मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने 25 अक्टूबर को मामला दर्ज किया और गुरुग्राम पुलिस को बताया कि उन्हें एक अज्ञात कॉलर से 1 करोड़ रुपये की मांग के लिए फोन आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -