Bigg Boss OTT 3: शिवांगी जोशी से लेकर प्रतिक्षा होनमुखे तक, टीवी शो छोड़ अब ये सेलेब्स लगाएंगे बिग बॉस के घर में तड़का?
'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक्ट्रेस फलक नाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फलक की बहन शफक नाज को भी मेकर्स ने सीजन 3 के लिए अप्रोच किया है. देखना होगा कि एक्ट्रेस शो में हिस्सा लेती हैं या नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'बिग बॉस ओटीटी 3' में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में पंजाबी एक्ट्रेस डेलबर आर्या भी शामिल हैं. मेकर्स एक्ट्रेस को इस शो में लाने की पूरा जोर लगा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एक्ट्रेस इस शो में एंट्री ले सकती हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में प्रतिक्षा होनमुखे ने भी रूही के किरदार में खूब फेम पाया था. लेकिन एक्ट्रेस को भी शहजादा धामी के साथ-साथ शो से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद मेकर्स ने उन्हें अनिल कपूर के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी इनमें से किसी भी सेलेब ने अपनी तरफ से शो में जाने को लेकर कोई भी रिएक्ट नहीं किया है.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली शिवांगी जोशी को मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है. अगर इस रियलिटी शो में शिवांगी आ जाती हैं तो फैंस के लिए ये गुड न्यूज होगी.
रियाज अली भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं, रियाज की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मेकर्स इस सीजन भी इन्फ्लुएंसर को लाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि रियाज अली को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहजादा धामी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. हालांकि इस शो से उन्हें उनके बिहेवियर के चलते बाहर कर दिया गया था. अब एक बार फिर शहजादा स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. मेकर्स एक्टर को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
'दिल मिल गए' शो का हर किरदार फैंस को काफी पसंद आया है. इस सीरियल ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. 'दिल मिल गए' में पंकित ठक्कर भी नजर आए थे. अब खबर है कि इस सीजन के लिए मेकर्स ने एक्टर को अप्रोच किया है और पंकित आने के लिए भी तैयार है. हालांकि एक्टर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -