ब्लू रंग की ड्रेस में उर्फी जावेद कुछ ऐसे ढाती हैं कहर, जो एक नजर देख ले वो बन बैठता है दीवाना
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने वैसे तो अपने अभी तक के करियर में कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) से मिली. अब वो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बोटरती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्लू रंग उर्फी जावेद पर खूब जचता है. यही वजह है कि जब उन्होंने साड़ी में प्रियंका चोपड़ा के बिना ब्लाउज वाले लुक को कॉपी किया था तो उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कहर बरपा दिया था.
ब्लू बिकिनी में तो उर्फी जावेद के क्या ही कहने. उनके किलर पोज को देख फैंस के होश उड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
डीप नेक वाले इस ब्लू प्रिंटेड आउटफिट में भी उर्फी जावेद बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. जो एक नजर उन्हें देख ले उसके लिए नजरें हटा पाना मुश्किल होता है.
ब्लू बिकिनी, रेड लिप्सटिक और ओपन हेयर..किसी कयामत से बिल्कुल भी कम नहीं लग रही हैं उर्फी जावेद. उनका यही अंदाज तो फैंस के दिलों में घर कर जाता है.
हाल ही में उर्फी ने ब्लू क्रॉप टॉप और डेनिम में तस्वीरें शेयर की थीं. कर्ली हेयर और रेड लिप्स्टिक में तो वो एकदम हुस्न परी लग रही थीं.
साड़ी में भी उर्फी जावेद काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं. तस्वीर देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लू कलर उन पर कितना खिलता है..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -