एक्सप्लोरर
Bigg Boss से लेकर KBC तक, इन टेलीविजन शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने लिया Fake Story का सहारा

रियल्टी शो में फेक स्टोरी
1/6

टेलीविजन पर कई रियल्टी शो आते हैं जो दर्शकों को खूब पसंद भी आते है. चाहे ये डांस रियल्टी शो हो या सिंगिंग या फिर बिग बॉस (Bigg Boss) और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega crorepati) जैसे शो. ये टीआरपी भी खूब बटोरते हैं. कई बार तो दर्शक इनमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट से खुद को काफी कनेक्ट करने लगते हैं. ये कंटेस्टेट अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. ऐसे में इनके संघर्ष की कहानियां भी दर्शकों को प्रेरणा देती हैं. लेकिन कई बार ये कहानियां झूठ भी होती हैं. ऐसा नहीं हैं कि ये सब शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट करते हैं. दरअसल ये सब शो के मेकर्स द्वारा किया जाता है जो शो को हिट कराने के लिए अक्सर ऐसी स्टोरी गढ़ देते हैं जिससे कंटेस्टेंट का कोई लेना-देना नहीं होता. लेकिन इस फेक स्टोरी के दम पर शो को टीआरपी मिलने लगती हैं.
2/6

दर्शकों को रियल्टी शो काफी लुभाते रहे हैं. ये शो हर दिन कुछ नयेपन और एक्साइटमेंट से भरे होते हैं. टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस तो इसमें सबसे आगे हैं. इस शो की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. हर साल लोग इसका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. लेकिन इस शो को लेकर अक्सर आरोप लगता रहा है कि शो स्क्रिप्टिड होता है. पिछले दिनों बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेट अक्षरा सिंह ने भी आरोप लगाया था. कॉलर ऑफ द वीक सेशन में जो फोन आया था वो किसी फैन का नहीं बल्कि टीम के किसी क्रू मेंबर का ही था.
3/6

रियल्टी सिंगिग शो इंडियन आइडल पर भी झूठी स्टोरी दिखाने का आरोप लगता रहा है. पिछले सीजन में जहां नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के बीच लव एंगल दिखाने की कोशिश की गई थी. तो इस बार कंटेस्टेट पवनदीप और अरुणिता के बीच लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए जाने-माने सिंगर अमित कुमार ने भी शो में झूठ दिखाए जाने का आरोप लगाया था.
4/6

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी हम कई बार ये देख चुके हैं कि कईं कंटेस्टेंट अपने संघर्ष और गरीबी की फेक स्टोरी सुनाते हैं.
5/6

एमटीवी का पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला यंग जनरेशन में काफी पसंद आता है. लेकिन ये शो भी झूठी लव स्टोरी और दोस्ती की कहानियों से भरा रहता है.
6/6

टीवी का एक और डांस शो 'डांस इंडिया डांस' पर तो ये आरोप लग चुका है कि मेकर्स सिर्फ उन्हीं को शो का हिस्सा बनाते हैं जो अपनी फेक स्टोरी सुनाने के लिए तैयार रहते हैं.
Published at : 13 Sep 2021 08:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion