दो तलाक और 11 साल छोटे लड़के के साथ अफेयर, जानिए कौन हैं Sneha Wagh जिन्होंने Ex-husband पर लगाया है टॉर्चर करने का आरोप
पॉपुलर टीवी सीरियल 'इक वीर दी अरदास-वीरा' फेम टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) इन दिनों बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi) के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं. शो के दौरान स्नेहा ने अपनी दो असफल शादियों को लेकर जिक्र किया जिसके बाद से वो लगाातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके पहले पति अविष्कार दार्वेकर भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं. स्नेहा कई हिन्दी टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्नेहा वाग हिन्दी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इमेजिन टीवी के शो 'ज्योति' से पहचान बनाई. इस सीरियल में वो लीड रोल में थीं. इसके बाद उन्होंने 'चंद्रगुप्त मौर्य' सीरियल में ‘मूरा’ का किरदार निभाया और फिर वो 'वीरा' सीरियल में भी लीड रोल में दिखाई दीं.
स्नेहा का जन्म मुंबई के कल्याण में हुआ. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. स्नेहा ने महज 13 साल की उम्र से मराठी थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था. स्नेहा मराठी सीरियल 'अधूरी एक कहानी' में भी दिखाई दे चुकी हैं. जिसके बाद उन्होने हिन्दी सिनेमा की ओर रुख किया.
स्नेहा की पहली शादी अविष्कार दार्वेकर से हुई. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. स्नेहा का कहना है कि उन्हें अपनी पहली शादी में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.
स्नेहा ने साल 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से दूसरी शादी की लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी है. महज 8 महीनों बाद ही स्नेहा अपने पति से अलग हो गईं. हालांकि दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है, लेकिन उनका कहना है कि वो जल्द ही उनसे तलाक ले लेंगी
बिग बॉस शो के दौरान स्नेहा ने अपनी दोनों असफल शादियों का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि पुरुषों को मानसिक रूप से मजबूत महिलाएं पसंद नहीं होती.
शो के दौरान तलाक की बात करने को टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने उन पर विक्टिम कार्ड प्ले करने का आरोप लगाया, काम्या ने ट्वीट कर कहा कि वो इस तरह की बातें करके खेल को गंदा बना रही हैं.
अपनी असफल शादी के अलावा स्नेहा खुद से 11 साल छोटे फैजल को डेट करने की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इन खबरों को अफवाह करार दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -