नेशनल अवॉर्ड मिला, 'हुल्ला-हुल्ला रे...' गाने से मिली पहचान, आज कहां हैं एक्ट्रेस?
14 अप्रैल 1975 को मुंबई में जन्मीं राजेश्वरी सचदेव ने कई टीवी शोज में अहम किरदार निभाए. राजेश्वरी को अपनी फिल्म सरदारी बेगम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजेश्वरी सचदेव को पहली बार 'हुल्ला हुल्लारे' म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इस गाने को उन्होने खुद ही गाया था. इसके बाद उन्होंने टीवी शोज के साथ-साथ हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. टीवी पर इन्होंने 'बालिक वधू', 'लौट आओ तृषा', 'पेशवा बाजीराव' जैसे शोज किए हैं.
राजेश्वरी ने दूरदर्शन पर अन्नू कपूर के साथ अंताक्षरी जैसा लोकप्रिय शो भी होस्ट किया है. उनकी लोकप्रियता 90's से ही दूरदर्शन और मेट्रो चैनल पर शुरू हो चुकी थी.
राजेश्वरी सचदेव ने साल 2004 में वरुण बडोला से शादी की थी जो टीवी के काफी फेमस एक्टर हैं. उनसे राजश्वरी को एक बेटा भी है. वरुण के साथ राजेश्वरी 'नच बलिए 1' में हिस्सा ले चुकी हैं.
राजेश्वरी सचदेव का असली नाम राज कौर सचदेव है. एक्टिंग के गुण उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता अपने दौर में काफी थिएटर किए थे और उनकी कला को पसंद भी किया जाता था.
बचपन से ही राजेश्वरी डांस, खेल और एक्टिंग में आगे थीं. उन्होंने पढ़ाई भी पूरी की है लेकिन एक्टिंग और सिंगिंग में अपने करियर को आगे बढ़ाया था.
राजेश्वरी और वरुण की लव स्टोरी टीवी से ही शुरू हुई थी. कुछ साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली. इस समय राजेश्वरी फिल्मी दुनिया से दूर अपने घर-परिवार में व्यस्त हैं. इंस्टाग्राम पर वो काफी एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -