Birthday Special Gauri Pradhan: गंभीर स्वभाव की गौरी प्रधान ने कैसे की चुलबुले हितेन तेजवानी से शादी? दिलचस्प है लव स्टोरी
16 सितंबर 1977 को जम्मू में गौरी प्रधान का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. गौरी के पिता आर्मी ऑफिसर थे इसलिए देश के लगभग हर कोने में गौरी रह चुकी हैं. गौरी ने पुणे से बीएससी किया है और बाद में लंदन यूनिवर्सिटी से साइकोलॉडी में मास्टर्स किया है. अब चलिए आपको गौरी और हितेन तेजवानी की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरी हैदराबाद किसी विज्ञापन के शूट के लिए गई थीं जहां उनकी मुलाकात हितेन तेजवानी से हुई. मस्तमौला स्वभाव वाला इंसान गौरी को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. शूट के दौरान हितेन अपने चुलबुले अंदाज से सबको हंसाते थे लेकिन गौरी किताबें पढ़ती थीं.
2001 में इनकी मुलाकात कई महीनों के बाद 'कुटंब' के सेट पर हुई थी. एकता कपूर ने उसी विज्ञापन को देखने के बाद हितेन-गौरी को 'कुटुंब' में बतौर लीड कपल सिलेक्ट किया था. हितेन-गौरी का पहला सीरियल 'कुटुंब' सुपरहिट हो गया था और उसी सीरियल के सेट पर हितेन-गौरी की दोस्ती भी हुई.
'कुटुंब' के बाद हितेन-गौरी की जोड़ी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में नजर आई. इसमें करन-नंदिनी के रोल में हितेन-गौरी छा गए और फिर बाद में ये लीड कपल उस सीरियल में बन गए थे. इन्हें कई साल बेस्ट जोड़ी का स्टार परिवार अवॉर्ड भी मिला.
29 अप्रैल 2004 को हितेन और गौरी प्रधान ने मराठी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी कर ली. हितेन तेजवानी सिंधी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं और गौरी प्रधान मराठी परिवार से हैं.
11 नवंबर 2009 को गौरी प्रधान ने दो ट्विन्स बच्चे निवान (बेटा) और कात्या (बेटी) को जन्म दिया. गौरी और हितेन के बच्चे अब बड़े हो गए हैं और सभी एक हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं.
हितेन और गौरी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. गौरी प्रधान ने टीवी सीरियल के अलावा कई विज्ञापन भी कर चुकी हैं.
गौरी प्रधान अब किसी योगा संस्थान से जुड़ी हैं और ऑनलाइन क्लास भी लेती हैं. इसके अलावा उनका रुझान आध्यात्म की ओर भी खूब है. गौरी अभी भी बेहत शांत स्वभाव की हैं लेकिन उनकी लाइफ में हितेन की खास अहमियत आज भी है.
हितेन-गौरी की शादी को 20 साल हो गए हैं. शादी के इतने साल बाद भी ये आज भी साथ हैं और हैप्पी मैरिड कपल के तौर लाइफ जी रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -