एक्सप्लोरर
Jennifer Winget को जब 'बेचारी' कहने लगे थे लोग, तलाक के बाद इन हालातों से गुजरी थीं एक्ट्रेस
Jennifer Winget: जेनिफर विंगेट का जब तलाक हुआ था उस वक्त वह 29 साल की थीं. जेनिफर ने बताया था कि वो वक्त उनके लिए बड़ा मुश्किल था, वे समझ नहीं पाती थीं कि लोगों से कैसे डील करें.

जेनिफर विंगेट
1/8

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी टीवी जर्नी शुरू की थी. ऐसे में जेनिफर एक्टिंग के मामले में उस्ताद हैं.
2/8

शानदार करियर के साथ-साथ एक्ट्रेस को जब एक शो के दौरान उनका प्यार मिला तो वे बेहद खुश हो गईं. एक्ट्रेस शो दिल मिल गए के दौरान एक्टर करण सिंह ग्रोवर से मिली थीं.
3/8

दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी, सेट पर ही उन्हें प्यार हो गया और साल 2012 में दोनों ने शादी का प्लान कर लिया. लेकिन ये शादी मुश्किल से 2 साल तक टिकी.
4/8

दरअसल, इस दौरान दोनों के बीच आपसी मतभेद होते थे. ऐसे में साल 2014 में जेनिफर और करण अलग हो गए. एक्ट्रेस बताती हैं कि डिवॉर्स के बाद सबलोगों का नजरिया उनके प्रति बदल गया था.
5/8

एक्ट्रसे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- उनके दोस्त अक्सर उन्हें कहते थे कि वे उनके साथ आउटिंग पर चलें, हालांकि वे जाना नहीं चाहती थीं. फिर भी एक बार वे ऐसे ही किसी दोस्त के फोर्स करने पर एक रेस्टोरेंट में चली गईं.
6/8

विंगेट ने बताया था कि जैसे ही वे रेस्टोरेंट के अंदर आईं सब उनकी तरफ देखने लगे. उन सभी लोगों की आंखों में उनके लिए दया थी. एक्ट्रेस ने बताया कि सब उन्हें 'पप्पी आइज' से देख रहे थे. जेनिफर ने बताया था कि उस रोज लोग उन्हें 'बेचारी' सा ट्रीट करते थे.
7/8

उन्होंने कहा था- मैं जब भी बाहर जाती तो लोग मुझे ऐसी बेचारी वाली नजरों से ही देखते-अरे बेचारी यार.
8/8

उन्होंने कहा था कि- 'ये सब मुझे परेशान करने लगा था. मुझे पता है आप लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं, लेकिन मुझे इस दया भाव की जरूरत नहीं है.'
Published at : 30 May 2023 07:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion