Uorfi Javed का वेस्टर्न तड़का, तो भारती का एथनिक में गॉर्जियस अंदाज, इवेंट में दिखा टीवी स्टार्स का स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट
अनु रंजन के बेटी फैशन शो में महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ पहुंची. इस दौरान महिमा ने प्रिंटेड ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया हुआ था तो वहीं बेटी कूल डेनिम और व्हाइट टी शर्ट में नजर आ रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा और उनकी बेटी की रैंप वॉक की वीडियो बीती रात से खूब वायरल हो रही है. कपिल शर्मा इस शो में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी इस खास इवेंट का हिस्सा बने.
भारती सिंह ने ब्लू एंड ब्लैक लॉन्ग श्रृग के साथ अंदर ब्लैक कुर्ता कैरी किया था. बेटे गोला के साथ भारती की रैंप वॉक देख फैंस काफी खुश हुए .
उर्फी जावेद भी इस खास इवेंट का हिस्सा रहीं. रिवीलिंग ड्रेस पहने उर्फी ने शिमरी लुक से सबको दीवाना बना डाला.
अनुष्का रंजन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिखाई दिया नियोन गाउन में एक्ट्रेस खूब इठलाती दिखाई दीं.
शिवांगी जोशी इस इवेंट में अपनी मां और छोटी बहन के साथ पहुंची थी. पफी स्लीव्स टॉप और ब्लैक ट्राउजर के साथ शिवांगी ने टाइट बन और मिनिमल मेकअप कैरी किया हुआ था.
निया शर्मा भी ग्लैम लुक में इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान निया ने लुक को सोबर टच देते हुए मॉडर्न तड़का घोल डाला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -