Cannes 2023 : एक ही दिन में दो अलग अवतार लिए ग्लैमर छलकाती दिखीं डायना पेंटी, खुली रह गई फैंस की आंखें
एक्ट्रेस डायना पेंटी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में पहुंचीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ब्लैक कलर के टक्सीडो ड्रेस को स्टाइल करके पहुंचीं.
फैंस को डायना का ये ओवर स्लीव्स टक्सीडो लुक काफी पसंद आया है.
एक्ट्रेस डायना ने खुद अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर ये फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं.
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कान्स में वापसी करने को लेकर मैं हमेशा खुश रहती हूं. इस बार हमने अलग तरह का टक्सीडो ड्रेस रेड कार्पेट के लिए चुना है. '
डायना का ये दूसरा अवतार भी सेम डे देखने को मिला.
ब्लैक कलर के इस टसल्ड ड्रेस में डायना पेंटी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई दे रही थीं.
सोशल मीडिया पर डायना के ये दोनों अवतार देख फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं. डायना के ये दोनों ड्रेसेस काफी पसंद किए जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -