एक्सप्लोरर
16 साल की उम्र में की पहली शादी, फिजिकल टॉर्चर करता था एक्स हसबैंड, इस एक्ट्रेस ने दो बार झेला तलाक का दर्द
Chahatt khanna Divorce: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को फैंस खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है. पहली और दूसरी दोनों शादी में चाहत ने काफी दुःख दर्द झेला था.
![Chahatt khanna Divorce: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को फैंस खूब पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है. पहली और दूसरी दोनों शादी में चाहत ने काफी दुःख दर्द झेला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/6cfb54d2c0dbd5947a3365ec2a0381c61723962544436618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाहत खन्ना ने तलाक के बाद अपने पति की हरकतों का खुलासा करके लोगों को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस के मुताबिक फरहान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं फरहान चाहत पर शक करते थे कि उनका उनके को-एक्टर संग अफेयर है.
1/7
![चाहत खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है. टीवी के सुपरहिट शोज 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' में नजर आ चुकीं चाहत खन्ना ने भले ही इंडस्ट्री में फेम कमाया हो, लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ बेहद खराब रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
चाहत खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शोज में काम किया है. टीवी के सुपरहिट शोज 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है' में नजर आ चुकीं चाहत खन्ना ने भले ही इंडस्ट्री में फेम कमाया हो, लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ बेहद खराब रही हैं.
2/7
![चाहत खन्ना ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार उनकी शादी टूट गई. एक्ट्रेस ने अपने दोनों पतियों पर गंभीर आरोप लगाया था. एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी तमाम कोशिशों के बाद भी असफल साबित हुई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
चाहत खन्ना ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों बार उनकी शादी टूट गई. एक्ट्रेस ने अपने दोनों पतियों पर गंभीर आरोप लगाया था. एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी तमाम कोशिशों के बाद भी असफल साबित हुई है.
3/7
![चाहत ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर की तलाश की और दोनों बार ये कोशिश फेल साबित हुई. उनका एक्टिंग करियर शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल रही. एक्ट्रेस खुद भी कई बार इस दर्द को फैंस के सामने बयां कर चुकी हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
चाहत ने अपनी जिंदगी में दो बार लाइफ पार्टनर की तलाश की और दोनों बार ये कोशिश फेल साबित हुई. उनका एक्टिंग करियर शानदार रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल रही. एक्ट्रेस खुद भी कई बार इस दर्द को फैंस के सामने बयां कर चुकी हैं.
4/7
![महज 20 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने भारत नरसिंघानिया से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. उनकी शादी महज 7 महीने चली थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
महज 20 साल की उम्र में चाहत खन्ना ने भारत नरसिंघानिया से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. उनकी शादी महज 7 महीने चली थी.
5/7
![चाहत खन्ना ने साल 2007 में भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. फैंस के लिए शॉक्ड होने वाली बात ये थी कि शादी से पहले कपल ने 4 साल तक डेट भी किया था. फिर भी उनकी शादी साल भर भी नहीं चली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
चाहत खन्ना ने साल 2007 में भरत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. फैंस के लिए शॉक्ड होने वाली बात ये थी कि शादी से पहले कपल ने 4 साल तक डेट भी किया था. फिर भी उनकी शादी साल भर भी नहीं चली.
6/7
![पहली शादी टूटने के बाद चाहत खन्ना की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई. एक्ट्रेस को दूसरी बार फरहान मिर्जा में प्यार मिला. कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने साल 2013 में फरहान से शादी कर ली. कपल को 2 बेटियां हुईं. हालांकि फरहान संग भी चाहत की ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. चाहत खन्ना अपना घर छोड़कर भी भाग गई थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पहली शादी टूटने के बाद चाहत खन्ना की लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई. एक्ट्रेस को दूसरी बार फरहान मिर्जा में प्यार मिला. कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने साल 2013 में फरहान से शादी कर ली. कपल को 2 बेटियां हुईं. हालांकि फरहान संग भी चाहत की ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. चाहत खन्ना अपना घर छोड़कर भी भाग गई थीं.
7/7
![एक्ट्रेस ने फरहान पर मारपीट का भी आरोप लगाया था और कहा कि फरहान उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करता था. साल 2018 में चाहत ने फरहान को तलाक दे दिया था. चाहत खन्ना आज दो बेटियों की अकेले परवरिश कर रही हैं. हालांकि अफवाह है कि अब तीसरी बार चाहत खन्ना रोहन गंडोत्रा के साथ प्यार में हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस ने फरहान पर मारपीट का भी आरोप लगाया था और कहा कि फरहान उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करता था. साल 2018 में चाहत ने फरहान को तलाक दे दिया था. चाहत खन्ना आज दो बेटियों की अकेले परवरिश कर रही हैं. हालांकि अफवाह है कि अब तीसरी बार चाहत खन्ना रोहन गंडोत्रा के साथ प्यार में हैं.
Published at : 18 Aug 2024 12:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)