रियल लाइफ में ग्लैमरस क्वीन हैं Channa Mereya की सीधी-साधी नियति फतनानी, खूबसूरती के कायल हो जाएंगे आप
टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी (Niyati Fatnani) इन दिनों डेली सोप ‘चन्ना मेरेया’ (Channa Mereya) में नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में नियति फतनानी सीधी-साधी गिन्नी की भूमिका निभा रही हैं, जो अमृतसर में अपना खुद का ढाबा चलाती है.
‘चन्ना मेरेया’ में नियति फतनानी के अपॉजिट रोल में करण वाही (Karan Wahi) नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
भले ही शो में नियति फतनानी एक बेहद सिंपल सी लड़की का किरदार निभा रही हों, लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत ग्लैमरस हैं.
नियति फतनानी हर तरह के लुक में कहर ढाती हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तस्वीरें साबित करती हैं कि, वह रियल लाइफ में कितनी स्टाइलिश हैं.
नियति फतनानी शॉर्ट ड्रेस में भी बलखाती दिखाई देती हैं. हालांकि, उनका ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर नियति के करीब 9 लाख 18 हजार फॉलोअर्स हैं. नियति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
नियति फतनानी ‘चन्ना मेरेया’ से पहले ‘नजर’, ‘ये मोह मोह के धागे’ और ‘डी4- गेट अप एंड डांस’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -