In Pics: सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa ने बेटी के साथ अकेले सेलिब्रेट की दिवाली, सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरें
Diwali 2022: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने घर पर बेटी जियाना के साथ छोटा सा दिवाली सेलिब्रेशन किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. जिसमें वो पूजा करते और दीये जलाती हुई नजर आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचारू असोपा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो दिवाली पर अपने घर को सजाती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में चारू लाइट ब्राउन कलर के सिंपल अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए कानों में हैवी झुमके पहने हुए है.
चारू ने इस दौरान अपने क्यूट सी बेटी जियाना की भी एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वो येलो कलर के कपड़ों में बैठी नजर आ रही हैं. बता दें कि जियाना को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था. फिलहाल वो उनकी तबीयत ठीक है.
वहीं एक और तस्वीर में चारू जियाना को गोद में लिए उसके साथ पोज दे रही हैं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैन्स भी काफी फसंद कर रहे हैं.
इस तस्वीर में चारू अपने घर को दीयो से सजाती दिख रही हैं. उन्होंने दिवाली के लिए फूलों से रंगोली भी बनाई हुई है. जो बेहद सुंदर लग रही है.
वहीं इससे पहले चारू मे धनतेरस के मौके पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो राजस्थानी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इसके अलावा एक तस्वीर में जियाना भी नजर आई थीं. तस्वीर में चारू ने जियाना को गोद में लिया हुआ था और जियाना उनके साथ मस्ती कर रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -