चारू असोपा से पहले तलाक का दर्द झेल चुकी हैं ये हीरोइनें....अब अकेले जी रही हैं बिंदास लाइफ
टीवी की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दो बार शादी के मामले में फेल रही हैं. श्वेता ने 19 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर साउथ एक्टर राजा चौधरी से लव मैरिज की थी, लेकिन साल 2012 में दोनों अलग हो गए, इसके बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन ये भी फेल हो गई. दो बच्चों की मां श्वेता अकेले रह रही हैं और एकदम लग्जरी लाइफ जीती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी दो बार तलाक झेल चुकी हैं, एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से 2006 में शादी की थी लेकिन 2013 में ही दोनों अलग हो गए, तलाक के एक साल बाद ही चाहत ने फरहान मिर्ज़ा से शादी कर ली, लेकिन दूसरी बार भी उनकी शादी सफल नहीं रही. आजकल सोशल मीडिया पर चाहत हॉट लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
सीरियल ‘उतरन’ रश्मि देसाई ने साल 2012 में टीवी एक्टर नंदिश संधू के साथ शादी की थी. दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन ये शादी मुश्किल से चार साल टिक पाई. रश्मि इस खटपट की वजह नंदिश से अलग हो गईं और बिग बॉस में आकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की, आज रश्मि टॉप हॉट टीवी एक्ट्रेस में शामिल हैं.
टीवी की 'कोमोलिका' उर्वशी ढोलकिया ने महज 16 साल की उम्र में लव-मैरिज की थी और कम उम्र में जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. लेकिन शादी के दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया. इतना ही नहीं लोगों को आज कर उर्वशी के पति का नाम तक नहीं पता है. इन दिनों उर्वशी सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज से छाई रहती हैं.
स्नेहा वाघ ने 19 साल की उम्र में पहली शादी अविष्कार दार्वेकर से की थी लेकिन इस रिश्ते में उन्हें शारीरिक और मानसिक टॉर्चर झेलना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लेकर साल 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से दूसरी शादी की लेकिन यह रिश्ता भी फेल हो गया. फिलहाल स्नेहा अकेले बिंदास लाइफ जी रही हैं.
दीपशिखा नागपाल भी दो शादियां रचा चुकी हैं और अब सिंगल हैं. उन्होंने एक्टर जीत उपेंद्र से 1997 में शादी की थलेकिन साल 2007 में ही अलग हो गईं और इसके बाद उन्होंने मॉडल केशव अरोड़ा से साल 2012 में शादी की, लेकिन यहां भी खटपट की वजह से दोनों का तलाक हो गया. दो बच्चे विधिका और विवान की मां दीपशिका फिलहाल सिंगल ही खुश हैं.
दलजीत कौर, दलजीत ने साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है, लकिन शादी के बाद 5 साल बाद 2014 में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए और दलजीत ने शालीन पर मारपीट करने के आरोप भी लगाए थे. अब दोनों तलाक के बाद अलग-अलग खुश हैं. इन दिनों शालीन बिग बॉस में नजर आ रहे हैं और उनका टीना दत्ता के साथ लवी-डवी रोमांस चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -