Charu से Shweta तक...टीवी एक्ट्रेसेस ने पहली शादी के दर्द को भुलाकर प्यार को दिया दूसरा मौका, कुछ का दूसरा रिश्ता भी नहीं चला
टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने पहली असफल शादी के बाद भी अपनी जिंदगी को एक मौका दिया और दूसरी बार शादी की. इस लिस्ट में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस शामिल हैं. आइए देखते हैं लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) दो बार शादी कर चुकी हैं. उनकी पहली शादी महज 18 साल की उम्र में साल 2007 में हुई थी, लेकिन 2016 में वो अलग हो गई थीं. इसके बाद 2019 में चारु ने राजीव सेन से शादी की थी. हालांकि, वर्तमान समय में दोनों की शादी में दिक्कतें चल रही हैं, जिसकी वजह से दोनों अलग रह रहे हैं.
‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी अपने जीवन में दो बार शादी की थी. उनकी पहली शादी साल 1998 में राजा चौधरी से हुई थी. 2012 में पहले पति से तलाक के बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी रचाई थी. हालांकि, अब वह अभिनव से भी अलग हो चुकी हैं.
‘ज्योति’ सीरियल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) ने दो बार शादी की, लेकिन बदकिस्मती से उनकी दोनों ही शादी टूट गईं. दूसरी शादी तो महज 8 महीने में ही खत्म हो गई थी.
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने भी दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों बार ही शादी नहीं चली. उन्होंने 2006 में पहली बार भरत नरसिंघानी से शादी की. तलाक के बाद उन्होंने दूसरी बार 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की लेकिन फिर से तलाक ले लिया.
‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने भी अपनी जिंदगी में दो बार शादी की है. उनकी पहली शादी रौनक मेहता से साल 2011 में हुई थी, लेकिन उनकी शादी 2015 में खत्म हो गई थी. इसके बाद 2018 में उन्होंने शोएब इब्राहिम से शादी की.
टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा (Deepshikha) भी उनमें से एक हैं, जिन्होंने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही नहीं चलीं. पहली शादी उनकी एक्टर जीत उप्रेंद्र से हुई थी, लेकिन साल 2007 में वो अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने कैशव अरोड़ा से शादी की. हालांकि, ये शादी भी फेल हो गई.
पॉपुलर एक्ट्रेस तनाज़ ईरानी (Tanaaz Irani) ने प्रसिद्ध थिएटर कलाकार फरीद करीम के साथ शादी की, जब वह काफी छोटी थीं. बाद में वह उनसे अलग होकर बख्तियार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -