ब्रेकअप के बाद Chestha Bhagat ने निखिल मेहता पर लगाए चीटिंग के आरोप, बोलीं- 'मेरे पास सबूत हैं'
इस बीच चेष्टा ने निखिल संग अपने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में पिंकविला से बातचीत की है. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने निखिल से ब्रेकअप कर लिया है. इस दौरान चेष्टा ने अपने ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेष्टा ने बताया है कि निखिल उनके साथ होते हुए भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के टच में थे. एक्ट्रेस ने कहा कि- मैंने उसकी गलतियों को कई बार इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन मैं इतनी टॉक्सिसिटी नहीं झेल सकती थी. इसलिए मैंने इस रिश्ते को ही खत्म कर दिया.
चेष्टा ने बताया कि निखिल की गर्लफ्रेंड ने उन्हें फोन किया था और कई खुलासे किए थे. सच जानने के बाद एक्ट्रेस ने निखिल संग रिश्ता रखना ठीक नहीं समझा. चेष्टा ने कहा कि- मुझे झूठ पसंद नहीं है काश उसने मुझे इसके बारे में पहले बता दिया होता.
चेष्टा भगत ने आगे बताया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है कि वो सिर्फ गेम के लिए इस रिश्ते में आई थीं. हालांकि, निखिल ने उनसे विश्वास दिलाया कि वो इसमें उनकी गलती नहीं आने देंगे.
लेकिन निखिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि लोग पूरी सच्चाई नहीं जानते हैं. इस पर चेष्टा ने कहा कि- 'मेरे पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए सभी स्क्रीनशॉट और सबूत हैं'
इतना ही नहीं चेष्टा ने ये तक कहा कि अगर निखिल कुछ गंदा खेल खेलेंगे तो उनसे निपटने के लिए उनके पास कई सबूत बता दें कि चेष्टा ने अपने 11 साल के रिलेशनशिप को तोड़ कर निखिल संग रिश्ता जोड़ा था.
अब दो महीने के बाद ही कपल का ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में चेष्टा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. चेष्टा ने बताया कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने सिर्फ गेम के लिए रिश्ता बनाया था. लेकिन ऐसा नहीं है मैंने अपनी तरफ से सबकुछ दिल से किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -