Choti Sarrdaarni की ये एक्ट्रेस हो चुकी है बॉडी शेमिंग की शिकार, शहर छोड़ने की दी गई थी सलाह
कलर्स चैनल के पॉपुलर सीरियल छोटी सरदारनी में गिन्नी की भूमिका निभाने जीनल जैन ने हाल ही में खुलासा किया कि वो बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं. उन्हें उनकी वजन की वजह से ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजीनल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो लोगों की छोटी सोच की शिकार हो चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने किसी की भी बात को दिल पर नहीं लिया और मेहनत करके आगे बढ़ती रहीं.
जीनल ने बताया कि लोग उनके फिजिकल अपीयरेंस पर कॉमेंट किया करते थे, लेकिन उन्होंने सभी बातों को इग्नोर कर दिया. जीनल ने सिर्फ ध्यान दिया तो अच्छे काम पर.
जीनल कहती हैं कि उनका स्ट्रगल अभी खत्म नहीं हुआ है, उन्हें बॉडी शेम किया गया और एक बार नहीं कई बार किया गया. लेकिन जीनल ने हार नहीं मानी और हमेशा अपना बेस्ट दिया.
जीनल ने बताया कि कई लोग उनसे कहते थे कि तुम एक्ट नहीं कर सकती, हमें सिर्फ स्लिम लड़कियां ही चाहिए. तुम्हारा वेट ज्यादा है. जीनल कहती हैं कि लोग साफतौर पर आपको नहीं कहेंगे कि आप मोटे हो, लेकिन मतलब यही होता है.
जीनल से लोग कहा करते थे कि अपने शहर क्यों नहीं चली जाती, वहां जाकर कुछ और काम करो. उम्मीद छोड़ दो एक्टर बनने की, शो के लिए सर्च मत करो, क्योंकि कोई भी तुम्हें शो में सेलेक्ट नहीं करेगा.
जीनल कहती हैं उन्होंने बहुत ही ज्यादा नेगेटिव बातें सुनी हैं, इसके बाद भी उन्होंने कोशिश करना बंद नहीं किया. वो कहती हैं आज जहां पहुंच पाई हैं उसके पीछे उनकी फैमिली है.
जीनल ने बताया कि सिर्फ उनका एक परिवार ही था जो हमेशा साथ खड़ा रहा. उनकी फैमिली ने उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ा. जीनल अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपने परिवार को देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -