पहले पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, 1 साल में ही टूटी दूसरी शादी, अब कहां गायब है ये पॉपुलर एक्ट्रेस?
दलजीत कौर ने पिछले साल 10 मार्च को बिजनेसमैन निखिल पटेल से ड्रीमी वेडिंग की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस निखिल के साथ विदेश चली गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी के एक साल पहले ही दलजीत और निखिल के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. एक्ट्रेस की टीम ने भी बयान में कहा था कि अगर दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं हुआ था दोनों अलग हो सकते हैं.
दोनों ने सभी रस्मों के साथ शादी की थी. शादी के बाद दलजीत अपने बेटे के साथ केन्या ही शिफ्ट हो गई थीं. केन्या में दोनों अपनी अपने बच्चों के साथ बेहद खुश थे और अक्सर फैमिली फोटोज पोस्ट करते रहते थे.
लेकिन फरवरी में एक्ट्रेस अपने बेटे जेडन के साथ इंडिया लौट आई हैं. निखिल संग दलजीत के तलाक की खबर उस वक्त उड़ी जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपने पति संग सभी फोटोज डिलीट कर दी थी.
यहां तक की उन्होंने अपने नाम के पीछ से 'पटेल' सरनेम भी हटा दिया था. वहीं निखिल ने भी इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरों से हटा दिया और एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया.
दलजीत ने खुद को अपने तलाक की खबरों पर रिस्पॉन्स नहीं दिया लेकिन उनकी टीम ने बयान में कहा था कि दलजीत की प्राइवेसी का ध्यान रखें वो जो भी फैसला लेगीं खुद उसका ऐलान कर देगीं.
दलजीत का निखिल संग तलाक हुआ है या नहीं इसकी जानकारी तो अभी नहीं है लेकिन उनकी दूसरी शादी भी मुश्किल हैं ये साफ हो गया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दलजीत कौर टीवी से तो दूर हैं लेकिन वो एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि वो टीवी पर वापसी करना चाहती हैं अगर कोई अच्छा ऑफर मिला तो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -