हनीमून पर दलजीत कौर ने शेयर कर दीं बेडरूम फोटोज़, दूसरी तस्वीर देखकर तो शर्मा जाएंगे आप!
दलजीत और निखिल पटेल हनीमून पर हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम की कोजी तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. तस्वीरों में कपल एक दूसरे के बेहद क्लोज नजर आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदलजीत और निखिल के बेडरूम मे रोमांस करते हुए ये तस्वीरें अब इंटरनेट का पारा हाई कर रही हैं.
दिलचस्प बात ये है कि तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल ने अपने एक जैसे टैटू भी फ्लॉन्ट किए हैं. दोनों ने अपने पैरों पर टैटू बनवाए हैं. खास बात ये है कि कपल ने अपने पैरों पर बनवाए टैटू पर अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए 'टेक 2'लिखवाया है. कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
दलजीत और निखिल शादी के बाद हनीमून के लिए सिंगापुर गए हैं.
हनीमून पर एक्ट्रेस अपने चूड़े को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने मिस्टर हसबैंड के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
दिलचस्प बात ये है कि दलजीत और निखिल दोनों की ही ये दूसरी शादी है.दलजीत की इससे पहले बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से शादी हुई थी. लेकिन इनका तलाक हो गया. इनका एक बेटा भी है. वहीं निखिल पटेल भी तलाकशुदा हैं और इनकी भी एक बेटी है.
दलजीत और निखिल ने अपने बच्चों के लिए ही दूसरी शादी की है.
दलजीत और निखिल अपनी शादी से बेहद खुश हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दलजीत ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे कुलवधू, छोटी सरदारनी और रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.
दलजीत के पति निखिल फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और यूके में रहते हैं. हालांकि वे केन्या के नैरोबी में काम की वजह से रह रहे हैं. शादी के बाद अब दलजीत भी पति के साथ विदेश में ही शिफ्ट हो जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -