एक्सप्लोरर
Dalljiet Kaur On Shalin: शादी से पहले आखिर एक्स हसबैंड शालीन भनोट के बारे में क्या बोलीं दलजीत कौर? कर रही हैं इस बात का पछतावा
Dalljiet Kaur On Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं. शादी से पहले एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट के बारे में बात की और इस बात पर पछतावा जाहिर किया.

दूसरी शादी से पहले एक्स हसबैंड पर क्या बोलीं दलजीत कौर
1/8

दलजीत कौर ने साल 2009 में ‘कुलवधू’ एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी. हालांकि, 4 साल बाद ही उनकी शादी का The End हो गया था.
2/8

दलजीत कौर ने शालीन पर शॉकिंग खुलासा करते हुए उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. साल 2013 में वह उनसे अलग हो गई थीं और 2015 में उनका तलाक हो गया था.
3/8

तलाक के बाद दलजीत कौर को बेटे जेयडन की कस्टडी मिली. दलजीत और शालीन ने अपने बच्चे की साथ में को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया, लेकिन उनका रिश्ता अभी भी सुधरा नहीं है.
4/8

जब शालीन ‘बिग बॉस 16’ में लो फेज से गुजर रहे थे, तब दलजीत ने उनका सपोर्ट किया था. उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि दलजीत ने शालीन को माफ कर दिया है. यहां तक कि उनके दोस्त भी यही कर रहे थे कि क्या वह अपने दर्द भूल चुकी हैं.
5/8

दलजीत ने अब ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें शालीन का सपोर्ट नहीं करना चाहिए था. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे लिए शालीन मेरे बेटे के पिता हैं. मेरा अतीत बदसूरत था या अच्छा, मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहती हूं.”
6/8

दलजीत ने आगे कहा, “मैंने शालीन की वजह से इस बार का बिग बॉस न देखने का फैसला किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो देखा था, जिसमें वह परेशान लग रहे थे. इसलिए मैंने उन्हें सपोर्ट किया, ताकि मेरे फैंस भी उन्हें वोट दे, लेकिन लोगों ने गलत मतलब निकाला और मुझे दो मुंह वाला बताया. मुझे लगा कि मुझे चुप रहना चाहिए था.”
7/8

दलजीत ने शालीन को लेकर कहा, “मेरा शालीन के साथ जो गिला शिकवा है, वो है और रहेगा. वह समय के साथ हील होगा या नहीं, ये हम देखेंगे. मुझे यकीन है कि जेयडन कल एक हैप्पी पिता को देखकर खुश होगा.” इसके अलावा दलजीत ने शालीन को आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं.
8/8

बता दें कि दलजीत कौर 18 मार्च 2023 को निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी करेंगी. उनकी गुरुद्वारा वेडिंग होगी. एक्ट्रेस अपने मुंहबोले भाई अक्षय डोगरा के साथ मिलकर शादी की तैयारियां कर रही हैं. निखिल की भी ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी से उन्हें दो बेटियां हैं.
Published at : 06 Mar 2023 12:33 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement