सपनों से भी सुंदर है देबीना-गुरमीत की बेटियों का ड्रीम रूम, यहां देखें लियाना और देवीशा के कमरे की तस्वीरें
देबीना बनर्जी इस समय अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने व्लॉग चैनल देबीना दिकोड में ही एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों लियाना और देवीशा के नए रूम की झलक दिखाई है.
देबीना ने अपनी दोनों बेटियों के लिए एक बेहद ही प्यारा सेपरेट रूम तैयार करवाया है, जो यूनिकॉर्न थीम पर बेस्ड है.
कमरे में दो बेड हैं जो उनकी दोनों बेटियों के लिए हैं. कमरे की हर एक चीज पिंक कलर की है.
देवीशा और लियाना के कमरे के चीजों को पिंक के साथ व्हाइट कलर से कॉन्ट्रास किया गया है.
इस कमरे बेड से लेकर अलमीरा, खिलौने रखने के लिए स्टोरेज जैसी हर चीज मौजूद है. जो वाकई किसी ड्रीम रूम से कम नहीं है.
कपल की बेटियों को भी उनका कमरा काफी पसंद आया है. इसकी झलक भी व्लॉग में देखने को मिली है.
इन फोटोज को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि कपल की बेटियों का कमरा वाकई किसी ड्रीम रूम से कम नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -