किसी महल से कम नहीं है देबिना और गुरमीत का घर, लिविंग रूम से बालकनी तक एक-एक कोना है खूबसूरत
टीवी कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. उनका घर काफी लैविश है. आइए आपको उनका होम टूर करवाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेबिना बनर्जी के घर का एंट्रेंस काफी शानदार है. एंट्रेंस गेट ब्राउन कलर का है, जिस पर ‘देबिना-गुरमीत’ लिखा है. वहां एक बुद्ध भगवान की मूर्ति भी रखी है, जो इसे अच्छा बनाती है.
घर के अंदर एंट्री करने के बाद एक हाईटैक इंटीरियर नजर आता है, जो एंट्रेंस एरिया को लैविश बनाता है. एंटरेंस की दीवार को मिरर में रखा है और ऊपर एक स्टाइलिश झूमर लगा हुआ है.
एंट्रेंस पर ही देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपना मंदिर बना रखा है. एक्ट्रेस ने एक बड़ी सी गणेश मूर्ति रखी है और अगल-बगल कई मूर्तियों के लिए जगह बनाई गई है.
कपल का लिविंग रूम भी काफी स्पेसियस और स्टाइलिश है. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का कंफर्टेबल काउच रखा है. इसके बिल्कुल पीछे उन्होंने अवॉर्ड वॉल बनाया है. उनका लिविंग एरिया काफी सुंदर है.
सिर्फ लिविंग ही नहीं, कपल ने अपने डाइनिंग एरिया को भी यूनिक टच दिया है. पेस्टल ब्लू कलर की कुर्सियों के साथ उनका डाइनिंग एरिया रॉयल वाइब्स देता है. डाइनिंग एरिया के ऊपर झूमर लगा हुआ है.
डाइनिंग एरिया के जस्ट बगल में एक वॉल है, जहां कपल की साथ में खूबसूरत झलकियां देखने को मिल रही हैं. साथ ही बाकी के वॉल्स पर उन्होंने कुछ स्टनिंग पेंटिंग्स लगा रखे हैं.
देबिना बनर्जी के घर का किचन ओपन और मॉड्यूलर है. एलिगेंट हाउस इंटीरियर की तरह उनका किचन भी काफी लैविश वाइब्स देता है.
देबिना बनर्जी की बालकनी भी काफी शानदार है. उन्होंने अपनी बालकनी को मिरर और कुछ आर्टिस्टिक चीजों व कुर्सी-टेबल से सजाया हुआ है.
देबिना बनर्जी ने अपने बेडरूम को भी पेस्टल कलर्स में रखा है. बता दें कि, जल्द ही देबिना बनर्जी अपने नए घर में भी शिफ्ट होने वाली हैं. वह दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -