Holi 2023: टीवी के राम और सीता ने बेटियों की पहली होली पर रखी खास पूजा, हवन के साथ शुरू किया सेलिब्रेशन
टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के लिए इस बार होली का त्योहार और भी ज्यादा खास है और हो भी क्यों ना भला. उनकी बेटियों की पहली होली जो है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां गुरमीत और देबिना की दोनों बेटियों लियाना और दिविशा की ये पहली होली है. इस कपल की बड़ी बेटी का जन्म 3 अप्रैल 2022 और दूसरी बेटी का जन्म 11 नवंबर 2022 को हुआ था.
ऐसे में इस कपल ने अपनी दोनों बेटियों के लिए इस त्योहार को और भी ज्यादा खास बनाने की कोशिश की.
ऐसे में गुरमीत और देबिना ने अपनी बेटियों के लिए खास पूजा और हवन का आयोजन किया. फोटो में आप देख सकते हैं कि गुरमीत और देबिना बेटी के संग हवन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
होली के मौके पर देबिना की मां यानी गुरमीत चौधरी की सास भी उनके संग नजर आईं. इस तस्वीर में तीन जनरेशन देखने को मिल रही है.
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैमिली के साथ-साथ दोस्तों के संग भी जमकर होली सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इस दौरान अपनी बेटियों के संग व्हाइट ट्यूनिंग करते हुए दिखाई दिए.
देबिना और गुरमीत की इन होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहते हैं. बता दें ये कपल 15 फरवरी 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -