Top TV News: करण कुंद्रा-तेजस्वी ने दुबई में खरीदा नया घर, तारक मेहता के 'चंपक चाचा' हुए घायल
एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए पिछला हफ्ता कई अच्छी-बुरी खबरों से भरा रहा है. जहां एक ओर तारक मेहता के 'चंपक चाचा' यानि अमित भट्ट घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनी हैं. इसके अलावा अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए एक नजर ड़ालते हैं हफ्ते की बड़ी खबरों पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी हफ्ते टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. देबीना ने 7 महीनें के अंदऱ एक बेटी को जन्म दिया है.
रियलिटी शो इंडियल आइडियल 13 में सुनीता आहूजा ने शेयर करते हुए कहा कि जब उनके बेटे यशवर्धन का जन्म होने वाला था, तो गोविंदा धर्मेंद्रजी की तस्वीर घर ले आए थे और उनसे कहा था कि उनका बच्चा उनके जैसा दिखना चाहिए.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में दुबई में एक शानदार घर खरीदा है, और उनके नए घर की खबर ने उनके फैन्स को पहले ही उत्साहित कर दिया है.
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते टीना दत्ता फिसल जाती है और उसके टखने में चोट लग जाती है, इसलिए शालिन भनोट और एमसी स्टेन उसकी ओर दौड़ते हैं, जिसके बाद बिग बॉस के घर में शालीन और स्टेन के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
अभिनेत्री अनु अग्रवाल, जिन्हें आशिकी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने इंडियल आइडल 13 के स्टेज पर खुलासा करते हुए कहा कि एक बार जब वो राहुल रॉय के बगल में बैठी थीं, तो शो के निर्माताओं ने उन्हें फ्रेम से बाहर कर दिया था.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने जिम में हो रही मौतों को लेकर अपना बयान देते हुए कहा है कि प्रॉब्लम जिम में वर्कआउट करने से नहीं है बल्कि उनके द्वारा सप्लीमेंट्स में मौजूद स्टेरॉयड है. उन्होंने कहा कि जब कोई स्पलीमेंट या स्टेरॉयड लेते हैं तो हार्ट अटैक नहीं बल्कि हर्ट फेलियर होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -