Debina Bonnerjee ने शेयर की 5 महीने की बेटी की सुपर क्यूट तस्वीरें, लियाना को ईयररिंग पहने देख फैंस ने लुटाया प्यार
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है जो पांच महीने की हो गई है. देबीना की बेटी का नाम लियाना चौधरी है. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के ईयर पियर्सिंग करवाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेबीना ने बताया कि उन्होंने बेटी के कान छिदवाए हैं, इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ सुपरक्यूट फोटो अपलोड की हैं. इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
तस्वीरों में देबीना और लियाना बेहद प्यारी लग रही हैं दोनों मां-बेटी की जोड़ी कमाल है. देबीना टीवी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश मॉम हैं.
देबीना के मदरहुड की बात करें तो उनकी प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल थी. शादी के कई साल बाद उन्हें मां बनने का सुख मिला है. 'आईवीएफ' और 'आईयूआई' तकनीक से देबीना ने 3 अप्रैल 2022 को बेटी लियाना चौधरी को जन्म दिया था.
मां बनने के चार महीने के भीतर देबिना को पता चला कि वह दूसरी बार गर्भवती हो गई हैं. हालांकि उन्होंने इसे भगवान की इच्छा मानकर बच्चे को जन्म देने का फैसला किया है.
नई मॉमी देबीना को अपनी बेटी को राजकुमारी की तरह सजाना पसंद हैं. सोशल मीडिया पर वह बेटी के साथ फोटो अपलोड करती रहती हैं.
उन्होंने लियाना के नाम से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है. फैंस भी लियाना की मासूमियत और क्यूटनेस को देख जमकर प्यार लुटाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -