एक्सप्लोरर
टीवी की 'सीता' देबिना बनर्जी ने दोनों बेटियों के साथ लिए पूल के मजे, स्विमसूट पहने बेहद क्यूट लगीं दिविशा-लियाना
Debina Bonnerjee Pics : टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी जब से मां बनी है तब से वो अपनी बेटियों के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटियों की खूब तस्वीरें पोस्ट करती हैैं.

देबीना बनर्जी दो बेटियों की मां है. देबीना की बड़ी बेटी का नाम लियाना और छोटी बेटी का नाम दिविशा है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी दोनों बेटियों के साथ पूल में जाकर जमकर मस्ती की है.
1/8

देबीना ने बेटियों संग पूल पार्टी की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी दोनों नन्हीं परियों के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
2/8

देबीना तो पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं. लेकिन उनकी दोनों लाडलियां भी अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत रही हैं.
3/8

जहां देबीना पूल में अपनी अदाएं दिखा रही हैं तो वहीं लियाना और दिविशा अपनी क्यूट हरकतों के साथ पानी में खेलती और मस्ती करती नजर आ रही हैं.
4/8

इस दौरान देबीना ने पर्पल कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं. वहीं देबीना की दोनों बेटियां भी स्विमसूट में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.
5/8

इन सभी तस्वीरों में जहां देबीना और दोनों बेटियां मस्ती करती दिख रही हैं तो वहीं गुरमीत चौधरी इन सभी तस्वीरों से गायब हैं. लगता है कि वो अपनी रानियों की तस्वीरें क्लिक करने में बिजी हैं.
6/8

लियाना ने ब्लैक एंड रेड कलर का बेहद प्यारा स्विम सूट पहन है तो वहीं दिविशा ग्रीन कलर के स्विमसूट में हद से ज्यादा क्यूट लग रही हैं.
7/8

देबीना ने अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- स्प्लैश, सन किस्ड और बहुत सारा फनी मेरी अद्भुत जोड़ी के साथ
8/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो देबीना बनर्जी टीवी की सीता बन घर-घर में छाई थीं. मां बनने के बाद से एक्ट्रेस अपने काम से दूर हैं और सारा वक्त अपनी बेटियों को दे रही हैं. अब देखना होगा कि देबीना कब टीवी पर वापसी करती हैं.
Published at : 04 May 2024 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion