तैमूर की तरह सुपर क्यूट है Debina Bonnerjee की बेटी लियाना, लेटेस्ट तस्वीर पर टिकीं सभी की नजरें
बॉलीवुड एक्टर और अभिनेत्री गुरमीत चौघरी (Gurmeet Choudhary) और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इसी साल पेरेंट्स बने हैं. हाल में देबीना ने अपनी नन्ही परी की सुपरक्यूट फोटोज शेयर की है. इस तस्वीर में देबीना बेटी को देख रही हैं और बेटी कैमरा में पोज दे रही है. बेबी पिंक ड्रेस में सिर पर टियारा पहने नन्ही लियाना बेहद प्यारी लग रही हैं. लियाना की क्यूटनेस में करीना के बेबी तैमूर से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी साल 3 अप्रैल को देबीना ने बेटी लियाना को जन्म दिया था. कपल ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया तो फैंस बेटी की क्यूटनेस देख 'माशाअल्लाह' कहने लगे.
देबीना ने बेटी के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है जिसपर वह बेटी लियाना की तरफ से फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
देबीना और गुरमीत ने दुनिया के सामने पहली बार चेहरा दिखाने के लिए उसके माथे को चूमते हुए फोटो शेयर की थी.
देबीना ने लियाना को बड़े प्यार से इंट्रोड्यूस किया था. लोगों ने बेटी को बिल्कुल गुरमीत की कॉपी बताया.
छोटी सी लियाना हर तरह की ड्रेस में बेहद प्यारी लगती है, कभी-कभी देबीना पब्लिक प्लेस में बेटी के साथ घूमती स्पॉट होती हैं.
लियाना कभी मम्मी तो कभी पापा की गोद में कैमरे की ओर देखते हुए नजर आती हैं, गुरमीत बेटी के साथ सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं.
गुरमीत और देबीना के फैंस लियाना की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उसे गॉर्जियस बताया तो किसी ने डॉल और किसी ने क्यूटी कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -