Deepika Padukone के एयपोर्ट लुक के लिए भी स्टाफ करता है काफी जद्दोजहद! एक्ट्रेस के ट्रैवलिंग सूटकेस में होता है ये सामान
इन दिनों पैपराजी कल्चर काफी बढ़ चढ़ कर सोशल मीडिया में फैल रहा है. ये पैपराजी अक्सर सेलेब्स को सैलून से लेकर रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट पर कैप्चर करते हैं. ऐसे में सेलेब्स में इन दिनों एयरपोर्ट लुक को लेकर काफी क्रेज बढ़ता दिख रहा है. दीपिका पादुकोण भी जब एयरपोर्ट पर नजर आती हैं तो उनका लुक कमाल का लगता है मानों वो पैपराजी से कैप्चर होने ही आई हों.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन ऐसा नहीं है, दीपिका पादुकोण पैप्ज को ज्यादा वक्त नहीं दे पातीं. बस चेहरे पर हल्की सी स्माइल और आंखों पर काला चश्मा चढ़ा कर एक्ट्रेस बड़ी शानदार तरीके से वॉक करती हुई आती हैं और गेट पर पासपोर्ट और आईडी कार्ड चेक करा कर अंदर चली जाती हैं.
दीपिका पादुकोण का हर एयरपोर्ट लुक काबिल-ए-तारीफ होता है. ऐसे में दीपिका खुद बताती हैं कि इसके पीछे काफी मेहनत होती है. दीपिका के फैंस ये जानकर काफी हैरान होंगे कि एयरपोर्ट लुक की चर्चा हो इसके लिए बढ़िया चुनाव के साथ एक्ट्रेस का ड्रेस तैयार किया जाता है.
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया- 'मैं अपने एयरपोर्ट लुक को एडवांस में प्लान करके चलती हूं. मैं जानती हूं कि मैं कहां जा रही हूं, तो उसी हिसाब से लुक निकाला जाता है. मैं कंफर्टेबल भी महसूस करूं और स्टाइलिश भी हो कुछ ऐसा करती हूं.'
रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण अपने साथ जो बड़ा सा सूटकेस ले जाती हैं उसे पैक करने में भी काफी मेहनत लगती है. उन्हें कब क्या चाहिए इस पर काफी दिमाग खर्ची की जाती है. दीपिका बताती हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान वे अपने पास वो हर चीज रखती हैं जिसकी उन्हें जरूरत होती है.
दीपिका ने ये भी बताया कि उनके हैंड बैग में वह ऐसी चीजें रखती हैं जिनके बगैर वे सरवाइव नहीं कर पातीं.
दीपिका पादुकोण को बैग में उनका वॉलेट और हैंकी तो होता ही है. साथ ही वे चार्जर और सन स्क्रीन रखना नहीं भूलतीं.
दीपिका बताती हैं कि वह हमेशा अपने चेहरे और एक्सपोजिंग एरिया पर सनस्क्रीन अप्लाई जरूर करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -