एक्सप्लोरर
Titu Ambani के प्रमोशन में दिखा दीपिका सिंह का अलग अवतार, जल्द रिलीज़ होने वाली है TV की 'बहू' की पहली फिल्म
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/fc271fd82a57271270a40c49fda4bcad1657007588_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका सिंह
1/9
![Deepika Singh Photos: अपने जमाने का सुपरहिट शो रहा 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) जल्द बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें साझा की है. टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री रही दीपिका बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'टीटू अंबानी (Titu Ambani)' है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका (Dipika Singh Instagram) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/0300b5ddb00bc7afd8af1a6f43aab3626be64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Deepika Singh Photos: अपने जमाने का सुपरहिट शो रहा 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) जल्द बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें साझा की है. टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री रही दीपिका बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम 'टीटू अंबानी (Titu Ambani)' है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका (Dipika Singh Instagram) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
2/9
![प्रमोशन से जुड़ी इन फोटोज में दीपिका काफी हॉट लग रही हैं. फ्लोरल स्लिट ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक कमाल लग रहा है. अपनी क्यूट स्माइल और ग्रेसफुल एटिट्यूड से दीपिका ने इसमें चार चाँद लगा दिये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/a8778b2345b94ba8bcc211fea95047f4df8b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रमोशन से जुड़ी इन फोटोज में दीपिका काफी हॉट लग रही हैं. फ्लोरल स्लिट ड्रेस में उनका स्टनिंग लुक कमाल लग रहा है. अपनी क्यूट स्माइल और ग्रेसफुल एटिट्यूड से दीपिका ने इसमें चार चाँद लगा दिये.
3/9
![इन फोटोज में दीपिका को देख फैंस के लिए पहचानना मुश्किल हो रहा है. क्या यही टीवी की संस्कारी 'संध्या बींदड़ी' है ? बहरहाल टीवी को अलविदा कहने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया पर हर रोज नये अवतार में नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/07d3a568891bf623f233450a81dcb9f7213ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन फोटोज में दीपिका को देख फैंस के लिए पहचानना मुश्किल हो रहा है. क्या यही टीवी की संस्कारी 'संध्या बींदड़ी' है ? बहरहाल टीवी को अलविदा कहने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया पर हर रोज नये अवतार में नजर आती हैं.
4/9
![दीपिका अपनी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो काफी मजेदार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/0c7595c73f586ade0bbe350285428d0790ffd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका अपनी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो काफी मजेदार है.
5/9
![फिल्म में दीपिका 'मौसमी' नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है. उनके साथ अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दर्शकों ने तुषार को वेब सीरीज 'आश्रम' में देख था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/cf95e03c99e2848bbf6763e399204b6bfe6ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म में दीपिका 'मौसमी' नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है. उनके साथ अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दर्शकों ने तुषार को वेब सीरीज 'आश्रम' में देख था.
6/9
![दीपिका ने टीवी को फिलहाल अलविदा कह दिया है. वह सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो साझा करती रहती हैं. उनके क्लासिकल डांस वीडियो काफी पसंद किये जाते हैं. करियर से ब्रेक लेकर दीपिका ने निर्देशक रोहित गोयल से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/3e48976e60657b3ddc620d2c0b36c4404c8b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका ने टीवी को फिलहाल अलविदा कह दिया है. वह सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो साझा करती रहती हैं. उनके क्लासिकल डांस वीडियो काफी पसंद किये जाते हैं. करियर से ब्रेक लेकर दीपिका ने निर्देशक रोहित गोयल से शादी की थी.
7/9
!['दीया और बाती हम' की शूटिंग के दौरान दीपिका और रोहित करीब आए और उन्होंने 2014 में शादी कर ली. दोनों के एक बेटा भी है जिसका नाम है सोहम गोयल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/ce2204d2c7850aa6502feeae87c19484a52fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'दीया और बाती हम' की शूटिंग के दौरान दीपिका और रोहित करीब आए और उन्होंने 2014 में शादी कर ली. दोनों के एक बेटा भी है जिसका नाम है सोहम गोयल है.
8/9
![हलांकि दीपिका के नाम के साथ विवाद भी जुड़े रहे हैं. वह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने को-स्टार अनस रसीद को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद वह शो से बाहर हो गई थीं. यह शो राजस्थानी बैकग्राउंड बना था इसमें संध्या के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/d2eede50f5cdd33a345ca0e85138deae15f62.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हलांकि दीपिका के नाम के साथ विवाद भी जुड़े रहे हैं. वह तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने को-स्टार अनस रसीद को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद वह शो से बाहर हो गई थीं. यह शो राजस्थानी बैकग्राउंड बना था इसमें संध्या के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.
9/9
![फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो दीपिका दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. मुंबई में स्ट्रगल के दौरान दीपिका को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वह बताती हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें कई बार भूखे पेट सोना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज वह ग्लैमर वर्ल्ड में अच्छा-खासा नाम कमा चुकी हैं. वह एक क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं. (सभी तस्वीरें दीपिका सिंह के इंस्टाग्राम से)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/110da9f9444124cc047cfb78e1f0034e50fe5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो दीपिका दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. मुंबई में स्ट्रगल के दौरान दीपिका को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. वह बताती हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें कई बार भूखे पेट सोना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज वह ग्लैमर वर्ल्ड में अच्छा-खासा नाम कमा चुकी हैं. वह एक क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं. (सभी तस्वीरें दीपिका सिंह के इंस्टाग्राम से)
Published at : 05 Jul 2022 04:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)