Delnaaz Irani Birthday: 10 साल छोटे मर्द के प्यार में पागल है शाहरुख की फिल्म की एक्ट्रेस, 12 साल से कर रही हैं डेट
करीब तीन दशक से डेलनाज एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. बताया जाता है कि उन्हें सबसे पहले बाबा सहगल के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appम्यूजिक वीडियो से चर्चा में आने के बाद डेलनाज को छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिला था. उन्होंने 'अकबर बीरबल', 'एक दीवाना था', 'शरारत', 'क्या मस्त लाइफ है', और 'छोटी सरदारनी' में काम किया है.
सीरियल्स के अलावा डेलनाज ने रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया हैं. वे 'बिग बॉस', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' में भी देखने को मिली हैं.
डेलनाज ने शाहरुख खान की शानदार फिल्म 'कल हो ना हो' के अलावा 'हमको दीवाना कर गए', 'भूतनाथ', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'रा.वन', 'पेइंग गेस्ट्स' और 'क्या सुपर कूल हैं' में भी काम किया है.
अपनी एक्टिंग के अलावा डेलनाज ईरानी ने पर्सनल लाइफ से भी सुर्खियां बटोरी. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 1998 में एक्टर राजीव पॉल से शादी की थी. लेकिन दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया था.
राजीव से तलाक के बाद से ही डेलनाज ईरानी पर्सी नाम के शख्स को डेट कर रही हैं. बता दें कि पर्सी से डेलनाज उम्र में 10 साल छोटी हैं. सिद्धार्थ कन्नन को 2022 में दिए एक इंटरव्यू में डेलनाज ईरानी ने कहा था कि, 'मुझे सही समय पर ऐसा इंसान मिला जिसने सारी परेशानियों से मुझसे खींचकर एक नई जिंदगी दी.'
डेलनाज ने आगे बताया था कि, 'पिछले 10 साल से हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मैं उन्हें सही में एंजल मानती हूं. मैं महसूस करती हूं कि उस आदमी ने मेरी जिंदगी में आकर मुझे इमोशनली और मेंटली सपोर्ट किया है.' बता दें कि अब डेलनाज और पर्सी के रिश्ते को 12 साल हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -