TMKOC Star Cast Education: जेठालाल से लेकर बबीता जी तक...इतने पढ़े-लिखे हैं तारक मेहता के स्टार्स
तारक मेहता में दयाबेन के कैरेक्टर को प्ले करने वाली दिशा वकानी काफी सालों से शो से गायब हैं. दिशा वकानी ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएट हैं. ( Photo Credit- Disha Vakani Fan Page)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतारक मेहता में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है. (Photo Credit- Munmun Dutta Instagram)
तारक मेहता में आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मदार चंदवादकर मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने दुबई में तीन सालों तक बतौर इंजीनियर काम भी किया है. ( Photo Credit- Mandar Chandwadkar Instagram)
शो में नए तारक मेहता के कैरेक्टर में सचिन श्रॉफ ने एंट्री ली है. सचिन के एजुकेशन की बात करें तो वो स्वामी विवेकानंद जूनियर कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. (Photo Credit- Sachin Shroff Instagram)
तारक मेहता के पोपटलाल यानी श्याम पाठक के पास बी.कॉम की डिग्री है. उसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन भी लिया था लेकिन एनएसडी में एडमिशन के लिए वहां से नाम हटवा दिया.(Photo Credit-Shyam Pathak Instagram)
तारक मेहता में माधवी की भूमिका निभाने वाली सोनालिका जोशी के पास हिस्ट्री, फैशनल डिजाइनिंग और थिएटर में ग्रेजुएशन की डिग्री है. (Photo Credit- Sonalika Joshi Instagram)
तारक मेहता में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को मिसेज रोशन कौर सोढ़ी के कैरेक्टर में देखा जाता है. जेनिफर के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है. (Photo Credit- Jennifer Mistry Bansiwal Instagram)
तारक मेहता में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी को बेशक शो में कम पढ़ा-लिखा दिखाया गया हो. लेकिन रियल लाइफ में वो बीसीए हैं (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन). दिलीज जोशी को इंडियन नैशनल थिएटर के बेस्ट सॉफ्टवेयर इंजिनियर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. (Photo Credit- Dilip Joshi Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -