एक्सप्लोरर
'दिनभर खाती रहती है...', बढ़ते वजन की वजह से ट्रोल हुई दीपिका कक्कड़ की ननद तो बोलीं- मैं कोई एक्टर नहीं हूं
Saba Ibrahim Troll: सबा इब्राहिम अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. हाल ही में उन्हें बढ़े वजन की वजह से निगेटिव कमेंट्स मिले तो उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया.
![Saba Ibrahim Troll: सबा इब्राहिम अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. हाल ही में उन्हें बढ़े वजन की वजह से निगेटिव कमेंट्स मिले तो उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/6c98a6b05c4b4f3dfa8ba1ae1e4775b21711003759374587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वो यूट्यूब पर व्लॉग्स बनाती हैं. वीडियोज के जरिए वो अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखाती हैं.
1/7
![हालांकि, कई बार सबा को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. इन दिनों उन्हें बढ़े वजन की वजह से निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. अब सबा ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/64b58e1ae1bd39b63bede7454ab474b3f5120.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, कई बार सबा को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है. इन दिनों उन्हें बढ़े वजन की वजह से निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं. अब सबा ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.
2/7
![सबा ने व्लॉग में कहा- 'लोगों को लगता है कि मैं दिनभर खाती रहती हूं. सनी लोगों को बताओ कि मैं दिनभर नहीं खाती हूं. तो सनी ने कहा कि मैंने आपसे कितनी बार कहा है कि जो इंसान फ्री बैठा होगा वो ही आपके लुक पर कमेंट करेगा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/36fadb15a38bfaff1d943d05f412d8788fac6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबा ने व्लॉग में कहा- 'लोगों को लगता है कि मैं दिनभर खाती रहती हूं. सनी लोगों को बताओ कि मैं दिनभर नहीं खाती हूं. तो सनी ने कहा कि मैंने आपसे कितनी बार कहा है कि जो इंसान फ्री बैठा होगा वो ही आपके लुक पर कमेंट करेगा.'
3/7
![फिर सबा ने कहा- मेरी हॉर्मोन्स की दवा चल रही है. आप लोग गूगल करो और पता करो उसके बारे में. इन दवाओं की वजह से आपके शरीर में थोड़ी बहुत ब्लोटिंग हो जाती है. साथ-साथ भूख भी बहुत लगती है. डॉक्टर्स ने कहा है कि ये ही ट्रीटमेंट करना पड़ेगा. इसके बाद फिर आगे का ट्रीटमेंट होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/b2bf4dbfcbe89248b5b869148730d3a569052.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर सबा ने कहा- मेरी हॉर्मोन्स की दवा चल रही है. आप लोग गूगल करो और पता करो उसके बारे में. इन दवाओं की वजह से आपके शरीर में थोड़ी बहुत ब्लोटिंग हो जाती है. साथ-साथ भूख भी बहुत लगती है. डॉक्टर्स ने कहा है कि ये ही ट्रीटमेंट करना पड़ेगा. इसके बाद फिर आगे का ट्रीटमेंट होगा.
4/7
![इसके अलावा सबा ने कहा- 'मैं अपने लुक्स पर ध्यान नहीं देती. मेरा काम है आपको हंसाना. मैं कोई एक्टर नहीं हूं. कोई ऑडिशन नहीं देने जाना है. कोई ऐसा मेरा काम नहीं है कि मैं मॉडल हूं. मेरा काम सिर्फ आपको हंसाना है और वीडियोज बनाना है और कभी न कभी इंसान थोड़ा बहुत उल्टा-सीधा खा लेता है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/c12b9e1996828830c4c2e0eff456b7d6f0411.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सबा ने कहा- 'मैं अपने लुक्स पर ध्यान नहीं देती. मेरा काम है आपको हंसाना. मैं कोई एक्टर नहीं हूं. कोई ऑडिशन नहीं देने जाना है. कोई ऐसा मेरा काम नहीं है कि मैं मॉडल हूं. मेरा काम सिर्फ आपको हंसाना है और वीडियोज बनाना है और कभी न कभी इंसान थोड़ा बहुत उल्टा-सीधा खा लेता है.'
5/7
![बता दें कि सबा इब्राहिम को हार्मोनल इंबैलेंस है. इसी वजह से वो दवाइयां ले रही हैं. बीच में उन्होंने योगा क्लासेज भी शुरू की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/c2678ce1ad4c231383105dc801ace663f7b43.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सबा इब्राहिम को हार्मोनल इंबैलेंस है. इसी वजह से वो दवाइयां ले रही हैं. बीच में उन्होंने योगा क्लासेज भी शुरू की थी.
6/7
![हालांकि, मुंबई और मौदहा के बार-बार चक्कर लगने की वजह से उन्हें ये छोड़ना पड़ा. लेकिन सबा वीडियोज में बताती हैं कि वो अपनी डायट का खास ख्याल रखती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/6d4621efd884ee5b171234488cb3da42f1e88.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, मुंबई और मौदहा के बार-बार चक्कर लगने की वजह से उन्हें ये छोड़ना पड़ा. लेकिन सबा वीडियोज में बताती हैं कि वो अपनी डायट का खास ख्याल रखती हैं.
7/7
![इन दिनों सबा अपने वीडियोज में इफ्तारी की तैयारियों की झलक दिखाती रहती हैं. वो दीपिका और शोएब के साथ भी वीडियोज बनाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/f6c3580ea883cb19f8cf7956cb9c516f5ea71.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों सबा अपने वीडियोज में इफ्तारी की तैयारियों की झलक दिखाती रहती हैं. वो दीपिका और शोएब के साथ भी वीडियोज बनाती हैं.
Published at : 21 Mar 2024 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion