एक्सप्लोरर
ननद के साथ कैसा है Dipika Kakar का रिश्ता? उनकी ये तस्वीरें देखकर आप भी दे देंगे परफेक्ट 'ननद-भाभी' की जोड़ी का खिताब
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/55098d4f06d271115179d42d62b06c2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़
1/8
![टीवी की दुनिया के सबसे फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है.दोनों की लव स्टोरी से भी सभी वाकिफ है. फैन्स भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाता है. अक्सर सुनने में आता है शादी दो लोगों के बीच नहीं दो परिवारों के बीच भी होती है. और इस बात को दीपिका ने सच साबित भी किया है. शोएब के साथ दीपिका अपनी सास और ननद सबा इब्राहिम के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग रखती है.आइए डालते हैं उनकी तस्वीरों पर एक नजर....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/a6d7d0300a6235287515bd79cb55e99e2c00f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की दुनिया के सबसे फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है.दोनों की लव स्टोरी से भी सभी वाकिफ है. फैन्स भी इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाता है. अक्सर सुनने में आता है शादी दो लोगों के बीच नहीं दो परिवारों के बीच भी होती है. और इस बात को दीपिका ने सच साबित भी किया है. शोएब के साथ दीपिका अपनी सास और ननद सबा इब्राहिम के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग रखती है.आइए डालते हैं उनकी तस्वीरों पर एक नजर....
2/8
![दीपिका शोएब की मां और बहन के काफी करीब हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि, मैं हमेशा परिवार के लिए तरसती रही हूं. जब मेरी मां नहीं होती तो अम्मी मेरे लिए डब्बा भेजती हैं. मुझे लगता है कि मैं मम्मी से ज्यादा उनके करीब हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/1a4dc38bf56bd5296a6a9b66126ef600ffe9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका शोएब की मां और बहन के काफी करीब हैं. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि, मैं हमेशा परिवार के लिए तरसती रही हूं. जब मेरी मां नहीं होती तो अम्मी मेरे लिए डब्बा भेजती हैं. मुझे लगता है कि मैं मम्मी से ज्यादा उनके करीब हूं.
3/8
![बात करें दीपिका और सबा के रिश्ते की तो ये ननद-भाभी से ज्यादा दोस्त है. दोनों एक-दूसरे को हर बात में सपोर्ट करती है. दीपिका सबा को अपनी छोटी बहन मानती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/bcfc0a74c9c85259940250e7b1130313c6ede.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें दीपिका और सबा के रिश्ते की तो ये ननद-भाभी से ज्यादा दोस्त है. दोनों एक-दूसरे को हर बात में सपोर्ट करती है. दीपिका सबा को अपनी छोटी बहन मानती हैं.
4/8
![दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. और अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आती है.दीपिका ने सबा की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ये एहसास तब होता है जब मेरी छोटी गुड़िया @ sabaibrahim93 मुझे उसके पहले वेतन chq की तस्वीर भेजती है. भगवान आपको खुश रखे बच्चा. आप पर गर्व है. कड़ी मेहनत करते रहो. मुस्कुराते रहो,लव यू हमेशा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/dbae55d00646a0bc5cc0e3d33f3c919c84978.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. और अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आती है.दीपिका ने सबा की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, ये एहसास तब होता है जब मेरी छोटी गुड़िया @ sabaibrahim93 मुझे उसके पहले वेतन chq की तस्वीर भेजती है. भगवान आपको खुश रखे बच्चा. आप पर गर्व है. कड़ी मेहनत करते रहो. मुस्कुराते रहो,लव यू हमेशा.
5/8
![इसके अलावा सबा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते दीपिका ने लिखा था कि, मैं आप जैसा दोस्त पाकर बहुत खुश हूं. आप एक ऐसी इंसान हैं जिस पर मैं विश्वास कर सकती हूं, जब आपका भाई मुझे परेशान करता है, तो आपके कंधे पर रो सकती हूं. इसलिए आप हमारे दिल की सच्ची राजकुमारी हैं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं @saba_ka_jahaan मेरा बच्चा हमेश खुश रहे कभी किसी नजर ना लगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/dbb22a0b2678a2e1fed9c96bf407bde262836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सबा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते दीपिका ने लिखा था कि, मैं आप जैसा दोस्त पाकर बहुत खुश हूं. आप एक ऐसी इंसान हैं जिस पर मैं विश्वास कर सकती हूं, जब आपका भाई मुझे परेशान करता है, तो आपके कंधे पर रो सकती हूं. इसलिए आप हमारे दिल की सच्ची राजकुमारी हैं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं @saba_ka_jahaan मेरा बच्चा हमेश खुश रहे कभी किसी नजर ना लगे.
6/8
![वहीं सबा भी अपनी भाभी से बहुत प्यार करती है. दीपिका के बर्थडे सबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, हैप्पी बर्थडे बेस्ट फ्रेंड, यहां कोई इमोशनल बातें नहीं, आप जानते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं. लव यू दिल से. वो भी बहुत सारा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/66a22b321b73e3eb2d947a41d3b2f435aedc0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं सबा भी अपनी भाभी से बहुत प्यार करती है. दीपिका के बर्थडे सबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, हैप्पी बर्थडे बेस्ट फ्रेंड, यहां कोई इमोशनल बातें नहीं, आप जानते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं. लव यू दिल से. वो भी बहुत सारा.
7/8
![दीपिका के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, जब इतनी अच्छी भाभी हो तो #bff की जरूरत किसे है..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/b936470fa0e11b2c66b47a6f76ddfce75d72d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, जब इतनी अच्छी भाभी हो तो #bff की जरूरत किसे है..
8/8
![आपको बता दें कि टीवी शो ससुराल सिमर का में काम करते हुए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को एक-दूसरे से प्यार हुआ था. शोएब से पहले दीपिका की शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी, इसलिए उनका तलाक हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/89c27db0e7fff0c413562e1a26c5f9f3edf66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि टीवी शो ससुराल सिमर का में काम करते हुए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को एक-दूसरे से प्यार हुआ था. शोएब से पहले दीपिका की शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी, इसलिए उनका तलाक हो गया.
Published at : 17 Aug 2021 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion