Dipika Kakar House: मुंबई के इस 5बीएचके आलीशान घर में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे दीपिका-शोएब, देखिए घर की इनसाइड तस्वीरें
टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आज यानि 21 जून को एक प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस वक्त दीपिका और शोएब के घर में खुशियों का माहौल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करें इस स्टार कपल के घर की तो दीपिका और शोएब मुंबई के पॉश एरिया में रहते हैं. पहले उनका घऱ एक 3बीएचके अपार्टमेंट था. लेकिन अब उन्होंने अपने घर को 5बीएचके बना लिया है. जिसमें इंटीरियर का काम अभी चल रहा है.
इस पूरे घर का एक-एक कोना दीपिका ने खुद ही डिजाइन करवाया है. जो देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर है.
दीपिका और शोएब के इस खूबसूरत घर का ज्यादात्तर हिस्सा आपको व्हाइट पेंट से डेकोरेटिड ही दिखाई देगा.
घर में डायनिंग एरिया में भी एक बड़ा सा व्हाइट टेबल और उसके साथ व्हाइट ही शाही डिजाइन वाली चेयर्स रखी हुई हैं.
इसके अलावा दीपिका के घर की किचन भी बेहद शानदार है. जिसे उन्होंने कुछ वक्त पहले ही रेनोवेट करवाया है. इसे एक्ट्रेस ने पूरी तरह से मॉर्डन टच दिया है.
बता दें दीपिका और शोएब ने 22 फरवरी 2018 में निकाह किया था. अब शादी के पांच साल बाद ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -