एक्सप्लोरर
क्या दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम? दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें हुईं वायरल
Dipika Kakar Second Pregnancy: दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी पेरेंटिंगहुड एंजॉय कर रहे हैं. वहीं रूमर्स फैल गए हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
![Dipika Kakar Second Pregnancy: दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी पेरेंटिंगहुड एंजॉय कर रहे हैं. वहीं रूमर्स फैल गए हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/7fefb77ed63c6d5d24563000eb3e0cbe1707805763260209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
झलक दिखला जा 11 के सेट पर दीपिका कक्कड़ के दुपट्टे से बेबी बंप छुपाने की तस्वीरें हुईं वायरल
1/10
![दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी, 2018 को शादी की थी. कपल ने शादी के पांच साल के बाद 21 जून, 2023 को अपने नन्हे प्रिस रूहान का वेलकम किया था. ये जोड़ी अपने बेटे संग प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं इन दिनों शोएब ‘झलक दिखला जा 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका अक्सर सेट पर अपने बेटे को लेकर पति से मिलने आती हैं. हालाँकि, झलक दिखला जा 11 के सेट पर हाल ही में स्पॉट की गई दीपिका कक्कड़ की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी के रूमर्स फैल गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea89b573.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी, 2018 को शादी की थी. कपल ने शादी के पांच साल के बाद 21 जून, 2023 को अपने नन्हे प्रिस रूहान का वेलकम किया था. ये जोड़ी अपने बेटे संग प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं इन दिनों शोएब ‘झलक दिखला जा 11’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वहीं दीपिका अक्सर सेट पर अपने बेटे को लेकर पति से मिलने आती हैं. हालाँकि, झलक दिखला जा 11 के सेट पर हाल ही में स्पॉट की गई दीपिका कक्कड़ की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी के रूमर्स फैल गए हैं.
2/10
![वायरल हो रहे वीडियो में शोएब अपने प्यारे से परिवार के साथ झलक दिखला जा 11 के सेट के बाहर पैप्स के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, शोएब ब्लू कलर की स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में डैशिंग लग रहे हैं. शोएब इब्राहिम को अपने बेटे रूहान को गोद में लिए देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579403f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल हो रहे वीडियो में शोएब अपने प्यारे से परिवार के साथ झलक दिखला जा 11 के सेट के बाहर पैप्स के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, शोएब ब्लू कलर की स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में डैशिंग लग रहे हैं. शोएब इब्राहिम को अपने बेटे रूहान को गोद में लिए देखा जा सकता है.
3/10
![वहीं दीपिका रेड कलर के अनारकली सूट में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. लाइट मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880052a57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं दीपिका रेड कलर के अनारकली सूट में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. लाइट मेकअप और खुले बालों ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
4/10
![वायरल हो रही तस्वीरों में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो दीपिका का दुपट्टा लेने का तरीका था. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे को इस तरह पिनअप किया था कि उनका टमी कवर हो सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bce468.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल हो रही तस्वीरों में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो दीपिका का दुपट्टा लेने का तरीका था. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने दुपट्टे को इस तरह पिनअप किया था कि उनका टमी कवर हो सके.
5/10
![वहीं इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद रूमर्स फैल गए हैं कि एक्ट्रेस अपने बेटे रूहान के जन्म के सात महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefae07e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद रूमर्स फैल गए हैं कि एक्ट्रेस अपने बेटे रूहान के जन्म के सात महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट हैं.
6/10
![रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस दुपट्टे से अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd92c7eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस दुपट्टे से अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.
7/10
![एक्ट्रेस इस दौरान चलने में भी कंफर्टेबल नहीं दिखीं. इसके बाद ये और ज्यादा कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि दीपिका दोबारा मां बनने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/032b2cc936860b03048302d991c3498f70fef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस इस दौरान चलने में भी कंफर्टेबल नहीं दिखीं. इसके बाद ये और ज्यादा कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि दीपिका दोबारा मां बनने वाली हैं.
8/10
![वैसे इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660a8f84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.
9/10
![हालांकि दीपिका और शोएब में से किसी ने भी अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/18e2999891374a475d0687ca9f989d83c96ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि दीपिका और शोएब में से किसी ने भी अभी तक इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया है.
10/10
![वहीं दीपिका के सेकंड टाइम प्रेग्नेंट होने के रूमर्स फैलते ही फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf151d120.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं दीपिका के सेकंड टाइम प्रेग्नेंट होने के रूमर्स फैलते ही फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.
Published at : 13 Feb 2024 11:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)