Dipika Shoaib Marriage Anniversary: मोहब्बत के लिए बदला धर्म, तोड़ा पहले पति से रिश्ता, बेहद दिलचस्प है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी
दीपिका कक्कड़ की अपने सपनों के राजकुमार यानी शोएब इब्राहिम से पहली मुलाकात 2011 में शुरू हुए टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. दोनों पति-पत्नी के रूप में लीड रोल प्ले कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस वक्त दीपिका कक्कड़ पहले से ही शादीशुदा थी. उन्होंने 2011 में ही रौनक मेहता नाम के शख्स से शादी की थी. वहीं, शो में शोएब ने प्रेम के किरदार के लिए धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) को रिप्लेस किया था.
सेट पर शादीशुदा दीपिका की नजदीकियां धीरे-धीरे शोएब के साथ बढ़ने लगीं. खबरें सुर्खियों में थीं कि उनके बीच कुछ पक रहा है. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी थी.
बात साल 2015 की है, जब दीपिका कक्कड़ ने पति रौनक मेहता से तलाक ले लिया. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने शोएब के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस’ में गई, जहां शोएब इब्राहिम ने दुनिया के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने बिना सोच हां बोल दिया था.
बवाल तब हुआ, जब शोएब के साथ शादी के लिए दीपिका कक्कड़ ने अपना धर्म और नाम बदला. उन्होंने इस्लाम धर्म कबूलकर अपना नाम फैजा कर लिया था.
पहले पति को छोड़ा, धर्म बदला, नाम बदला, दीपिका ने शोएब संग जिंदगी बिताने के लिए कई कठिन कदम उठाए. टीवी की संस्कारी बहू का ये रूप देखकर लोगों ने खूब हल्ला मचाया और वह जमकर ट्रोल हुईं.
22 फरवरी 2018 को शादी के बंधन में बंधे दीपिका और शोएब आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश है और अन्य जोड़ों के लिए एक इंस्पिरेशन बना हुआ है. कपल जल्द ही पैरेंट्स भी बनने जा रहे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -