Dipika Kakar-शोएब इब्राहिम के बेटे रूहान को टीवी के तमाम सेलेब्स से मिले बेहद एक्सपेंसिव गिफ्ट्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर हाल ही में किलकारी गूंजी है, एक्ट्रेस ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. तब से फैंस और तमाम सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं और नन्हें मुन्ने पर प्यार भी बरसा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे को परिवारवालों से और तमाम सेलेब्स से महंगे तोहफे भी मिले हैं.
दीपिका कक्कड़ को उनकी ननद सबा इब्राहिम से सोने के कंगन गिफ्ट में मिले हैं. वहीं सबा ने अपने लाडले भतीजे के लिए ढेर सारी शॉपिंग की है. सबा ने अपने व्लॉग में कहा था कि भाभी से हमे इतना अनमोल गिफ्ट मिला है तो हम इतना तो कर ही सकते हैं. सबा ने न्यू बॉर्न बेबी के लिए ढेर सारे कपड़े और कंबल खरीदा था.
दीपिका की सास भी पोते होने की खुशी में फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने अपने पोते को तोहफे में 10 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन दी है.
वहीं टीवी सेलेब्स के तोहफे की बात करें तो बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रूबीना दिलैक ने दीपिका-शोएब के लिटिल मंचकिन के लिए एक एक्सपेंसिव झूला गिफ्ट किया है. इसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है.
हिना खान ने भी दीपिका-शोएब के न्यू बॉर्न बेबी के लिए गिफ्ट भेजा है. उन्होंने कपल के बेटे के लिए 25 हजार की कीमत की ड्रेस गिफ्ट की है.
टीवी एक्टर धीरज धूपर ने दीपिका-शोएब के नन्हे-मुन्ने को 2.5 लाख की कीमत का बेबी स्ट्रॉलर गिफ्ट रकिया है.
ससुराल सिमर का में बा का रोल प्ले करने वाली जयति भाटिया ने दीपिका-शोएब के बेबी को गोल्ड रिंग गिफ्ट की है. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.25 लाख बताई जा रही है.
बता दें कि हाल ही में कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेटे का नाम यूनिक तरीके से अनाउंस किया है. दीपिका-शोएब ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -