PICS: जिम से लेकर कॉफी एरिया तक, Dipika Kakar की ननद Saba का ड्रीम हाउस अंदर से है बहुत खूबसूरत, देखिए Inside फोटोज
शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने पिछले साल अपना ड्रीम हाउस खरीदा था, जिसे बहुत खूबसूरती से उन्होंने सजाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबा ने अपने पूरे घर को व्हाइट थीम पर डेकोरेट किया है, जिसकी वजह से उनका घर काफी स्पेसियस लगता है.
सबा इब्राहिम ने अपने लिविंग रूम को नेवी ब्लू काउच और ब्राउन कुशंस से अट्रैक्टिव लुक दिया है. वॉल को पेंटिंग्स से सजाया है.
सबा इब्राहिम ने अपने बेडरूम को भी ऑल-व्हाइट लुक दिया है. मिनिमल इंटीरियर से सजा उनका रूम एक क्लासी वाइब्स देता है.
सबा ने अपने घर को बहुत प्यार से सजाया है. उन्होंने अपने घर में एक शूट रूम भी बनवाया है, जहां वह शूटिंग कराती हैं. उन्होंने अपने शूट रूम को सिंपल रखा है और एक येलो कुर्सी रखी है.
सबा इब्राहिम अपनी फिटनेस पर भी ध्यान रखती हैं. ऐसे में उन्होंने बाहर जाने से अच्छा घर में ही जिम रूम बनवा लिया. जिम रूम को भी उन्होंने सिंपल रखा है. दीवारों पर उन्होंने मोटिवेशनल क्वोट्स वाले फ्रेम लगवाए हैं.
प्रेग्नेंट सबा इब्राहिम को कॉफी का भी काफी शौक है. इसलिए उन्होंने अपने लिविंग रूम में ही एक कॉफी एरिया बनवाया है, जो स्टाइलिश चेयर के साथ डेकोरेट किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -